deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Piaggio ने 7 फीट डेक के दो कार्गो थ्री व्हीलर किए लॉन्च, 750kg पेलोड कैपेसिटी समेत मिलेगा ज्यादा माइलेज

LHC0088 2025-11-21 19:58:35 views 489

  

Piaggio Ape Xtra Bada 700 और Ape Xtra 600।



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Piaggio ने अपने दो नए डीजल कार्गो थ्री-व्हीलर लॉन्च किए है। यह Ape Xtra Bada 700 और Ape Xtra 600 है। इनकी मदद से कंपनी लास्ट-माइल कार्गो मोबिलिटी सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगी। आइए Piaggio के इन दोनों लास्ट-माइल कार्गो के बारे में विस्तार में जानते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Piaggio Ape Xtra Bada 700

  • इसे कंपनी ने एकदम नए डिजाइन, नए इंजन, नए चेसिस और नए केबिन के साथ लेकर आई है। इसमें 700 DI डीजल इंजन, इंडस्ट्री-फर्स्ट 7 फीट का कार्गो डेक, 750 किलो का सेगमेंट-बेस्ट पेलोड कैपेसिटी, 3.5-इंच डिजिटल स्पीडो के साथ डिजिटल क्लस्टर दिया गया है।
  • इसके साथ ही नया, ज्यादा स्पेशियस और आरामदायक ड्राइवर केबिन भी मिलता है। हर तरह के रास्तों पर आरामदायक सफर के लिए बड़े 12-इंच रैडियल टायर दिए गए हैं।
  • इसमें नया फ्रंट-फेशिया और मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट्स के साथ ही आसान रिवर्सिंग के लिए वैकल्पिक रियर सेंसर है। इसी खरीदने पर कंपनी 5 साल की इंडस्ट्री वॉरंटी भी दे रही है।

Piaggio Ape Xtra 600

कंपनी ने इसमें अपना नया 600 DI डीजल इंजन दिया है। इस इंजन को ज्यादा माइलेज और ज्यादा सामान को लेकर जाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे बेहतर कम्फर्ट और टिकाऊपन के साथ रोजाना कमर्शियल कामों के लिए तैयार किया गया है। साथ ही साथ इसे शहर और ग्रामीण दोनों इलाकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
कितनी है कीमत?

Piaggio Ape Xtra Bada 700 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.45 लाख रुपये है और Ape Xtra 600 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.88 लाख रुपये है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content