गुलाम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की बर्बरता (फाइल)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुलाम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की बर्बरता देखने को मिल रही है। पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लगातार तीसरे दिन हिंसक प्रदर्शन में बुधवार को 8 नागरिकों की मौत हुई है।
सूत्रों के अनुसार, बाग जिले के धीरकोट में चार और मुजफ्फराबाद में दो और मीरपुर में दो लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को भी मुजफ्फराबाद में दो और मौंते हुई थीं।numerology prediction, अंक ज्योतिष, Numerology Predictions 2025, lucky mulank, lucky numbers, Mulank Personality, Mulank in Hindi, Mulank predictions, Numerology Number, Mulank kaise jane, मूलांक 2, mulank 4, Number 2 Numerology, Mulank 4 Relationship, Birth Number, Mulank 4 Personality, Mulank 1 People, Mulank 4 People Personality, Birth Date Personality, Mulank 4 Personality
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें- \“हमारी जद में है पाक आर्मी का हेड क्वार्टर, बचने के लिए करना होगा ये काम\“; सेना के बड़े अधिकारी का दावा
 |