deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Shabana Azmi को जमीन पर बैठाकर खाना खिलाता था डायरेक्टर, सेट पर नौकरानी बनकर घूमती थीं एक्ट्रेस

cy520520 2025-11-20 16:42:57 views 234

  

अभिनेत्री शबाना आजमी से जुड़ा किस्सा (फोटो क्रेडिट- IMDB)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  शबाना आजमी हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस में से एक हैं। उनसे जुड़े कई ऐसे रोचक किस्से हैं, जो आए दिन सिनेमा जगत में चर्चा का विषय बनते रहते हैं। आज हम आपको शबाना से संबंधित एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसका खुलासा हाल ही में खुद उन्होंने किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने बताया है कि एक हिंदी सिनेमा का एक दिग्गज निर्देशक उन्हें जमीन पर बैठकर खाना खाने को मजबूर करता था। वह ऐसा इसलिए क्यों करता था, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।  
क्यों जमीन पर बैठकर खाना खाती थीं शबाना आजमी?

अच्छा निर्देशक जानता है कि कलाकारों को उनकी भूमिका में कैसे अच्छी तरह से उतारते हैं और उनकी परफार्मेंस को निखारते हैं। अभिनेत्री शबाना आजमी की मानें तो दिवंगत फिल्मकार श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) का इस मामले में अलग, बारीक और प्रभावशाली तरीका था। उनके निर्देशन में ही फिल्म अंकुर 1974 (Ankur) से कदम रखने वाली शबाना इसी फिल्म का एक किस्सा साझा करते हुए बताती हैं-

  

यह भी पढ़ें- Shammi Kapoor के गाने आजा आज मैं हूं प्यार तेरा पर डांस करती नजर आई शबाना आजमी, सिर पर गुलदस्ता रखे आईं नजर

‘श्याम बेनेगल बहुत अच्छे, प्यारे और जहीन इंसान थे। मैं अपनी जिंदगी में पहली बार हैदराबाद से करीब 30 किलोमीटर दूर येल्ला रेड्डी गुडा गांव गई थी। वहां जाने पर उन्होंने मुझसे कहा कि आप गांव की महिलाओं की तरह ही साड़ी पहनकर यहां घूमिए। जिससे आप इसके साथ सहज हो जाए।

  

अब एक समस्या यह आई कि मैं उकडू (दोनों घुटने मोड़कर) नहीं बैठ सकती थी और फिल्म के 60 प्रतिशत हिस्से में मुझे उकडू ही बैठना है। इसलिए श्याम ने मुझसे कहा कि हम लोग यहां टेबल पर बैठकर खाएंगे। आप वहां जमीन पर उकडू बैठिए, आपको वहीं खाना मिलेगा। चार-पांच दिन शूटिंग होने के बाद कुछ कॉलेज के लड़के सेट पर आए, उन्होंने मुझे देखा और पूछा कि फिल्म की हीरोइन कहां है?

  

मैंने कहा कि आज उसकी छुट्टी है, वो नहीं है। फिर उन्होंने पूछा कि तुम कौन हो तो मैंने कहा कि मैं आया (नौकरानी) हूं यहां की। फिर वो लोग वहां से चले गए। श्याम बेनेगल यह सब तिरछी नजरों से देख रहे थे। फिर उन्होंने कहा कि आपने उन बच्चों को यह विश्वास दिला दिया कि आप आया हो। अब आप हमारे साथ आकर बैठकर टेबल पर खाना खा सकती हैं।’
इस सीरीज के सीजन 2 में दिखेंगी शबाना

बतौर अभिनेत्री शबाना आजमी इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज डिब्बा कार्टेल में नजर आई थीं। आने वाले समय में शबाना की इस सीरीज का सीजन 2 आएगा। ऐसे में उनके अपकमिंग वर्क फ्रंट में नेटफ्लिक्स (Netflix) की इस वेब सीरीज का नाम भी शामिल है।  

यह भी पढ़ें- \“अपनी उंगलियों पर नचाएगी...\“ शबाना आजमी ने न्यू डैड अरबाज खान को बेटी Sipaara के लिए दे डाली वार्निंग
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
121345