deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

नारनौल के लोगों के लिए गुड न्यज, रोडवेज डिपो में 25 नई बसें शामिल; यात्रियों को मिलेगी राहत_deltin51

Chikheang 2025-10-1 22:36:35 views 1129

  रोडवेज डिपो के बेड़े में शामिल हुई नई बसें। फोटो सौजन्य- विभाग





जागरण संवाददाता, नारनौल। रोडवेज डिपो के बेड़े में इस महीने 25 नई बसें शामिल हुई हैं, जिससे डिपो की कुल बसों की संख्या बढ़कर 173 हो गई है। महाप्रबंधक देवदत्त ने बताया कि इन बसों का आगमन क्रमवार हुआ, 17 तारीख को छह बसें, 25 तारीख को 10 बसें, 26 तारीख को चार बसें, 27 को दो 28 दाे बसें और 29 सितंबर को एक बस डिपो में शामिल हुई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जीएम ने स्पष्ट किया कि नई बसों का इंश्योरेंस और पासिंग का कार्य प्रगति पर है। प्रक्रिया पूरी होते ही यात्रियों को और अधिक आरामदायक और सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा, इन नई बसों के जुड़ने से डिपो का बेड़ा मजबूत हुआ है।



विशेष दिनों और त्योहारी सीजन में बसों की उपलब्धता बेहतर होगी और यात्रियों को लंबी प्रतीक्षा की परेशानी नहीं होगी। नई बसों को लंबे रूटों पर चलाया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों तक परिवहन सुविधा मजबूत होगी। फिलहाल जो बसें लंबे रूटों पर संचालित हो रही हैं, उन्हें गांव-कस्बों के लिए मोड़ा जाएगा। इससे ग्रामीण यात्रियों को समय पर और बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।new-delhi-city-crime,New Delhi City news,Shahbad Dairy death,dowry death case,New Delhi crime news,suspicious death New Delhi,police investigation New Delhi,domestic violence New Delhi,Shahbad Dairy crime,New Delhi suicide,Delhi woman death,Delhi news   
नारनौल डिपो में इंस्पेक्टर रोशन लाल को विदाई समारोह

हरियाणा रोडवेज डिपो नारनौल में इंस्पेक्टर रोशन लाल को सम्मानित करते हुए विदाई दी। समारोह में रोशन लाल को फूलों की माला पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर उनके योगदान और सेवा का सम्मान किया गया। रोशन लाल हरियाणा रोडवेज में परिचालक के पद पर भर्ती हुए थे और बाद में प्रमोशन पाकर 2020 में इंस्पेक्टर बने।



उन्होंने महाप्रबंधक फ्लाइंग मे भी कार्य किया। मंगलवार को विदाई समारोह में उनके सहकर्मी, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य कर्मचारियों ने उन्हें भावपूर्ण शुभकामनाएं दी। समारोह के मुख्य अतिथि, ब्रह्मप्रकाश, मुख्य निरीक्षक (सीआई) ने कहा कि सभी कर्मचारियों और उनके परिवारजन अपने घरों में पौधे लगाएं, ताकि वातावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखा जा सके।

विदाई समारोह में निरीक्षक डीआइ करतार डोंगड, प्रधान हंसराज यादव , महेश शर्मा, तेजपाल, प्रदीप कुमार, विजय चैयरमेन, स्टैंड इंचार्ज योगेश कुमार, पूर्व प्रधान अनिल भीलवाड़ा, राजेश कुमार, एसएस बालकिशन, ड्यूटी क्लर्क जगत शर्मा, दयानंद, सज्जन, मनीराम, सुबेसिंह मोखुता, बंसी लाल, मनोज कुमार और कृष्ण कुमार सहित कई सहकर्मियों ने रोशन लाल को बधाई और शुभकामनाएं दी।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
73729
Random