ओसीएफ रामलीला मेले में हंगामा करने वाले युवाओ को ले जाती। सौ. इंटरनेट मीडिया
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। ओसीएफ रामलीला मेले में सोमवार देर रात युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर लात घूंसे चलने लगे जिसमे एक युवक घायल हो गया। बीच मेले में लात-घूंसे चलने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने कई युवकों को पकड़ लिया। इस वर्ष ओसीएफ मेले में आये दिन मारपीट के मामले सामने आ रहें है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने कई लोगों को पकड़ा, दो दिन पहले महिला बाउंसरों ने युवती की कर दी थी पिटाई
दो दिन पहले झूले को लेकर महिला बाउंसरों ने एक युवती की पुलिसकर्मियों के सामने ही पिटाई कर दी थी।जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने कार्रवाई के बजाय समझौता करा दिया था। इसी तरह कई अन्य मामले भी सामने आ चुके हैं।
nainital-common-man-issues,Nainital news,speed post rates,revised postal rates,India post,postal service charges,OTP delivery,student discount,Nainital postal division,one india one rate,registered post,uttarakhand news
सुरक्षा के लिए पुलिस ने लगवाए हैं सीसीटीवी
जबकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के अधिकारी खुद भी मेले में पैदल गश्त कर रहे हैं। सीसीटीवी भी लगवाए गए हैं लेकिन उसके बाद भी आये दिन हंगामा हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।
सीओ सिटी पंकज पंत ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
 |