बल्लेबाजी के दौरान वैभव सूर्यवंशी। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। U19 World Cup Full Schedule: आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह इवेंट नामिबिया और जिम्बाब्वे की मेजबानी में 15 जनवरी 2026 से 6 फरवरी तक खेला जाएगा। 23 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 41 मैच खेले जाएंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
टूर्नामेंट के पहले दिन भारत का मुकाबला अमेरिका से, जिम्बाब्वे का मुकाबला स्कॉटलैंड से, जबकि तंजानिया का मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा। तंजानिया की टीम वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू करेगी। वहीं, साल 2020 के बाद जापान की टीम वापसी करेगी। इंडिया अंडर-19 टीम को ग्रुप ए में रखा गया है।
पाकिस्तान के साथ मुकाबला नहीं
ग्रुप ए में भारत के अलावा बांग्लादेश, अमेरिका (यूएसए) और न्यूजीलैंड टीमें शामिल हैं। इस बार ग्रुप स्टेज पर भारत का मुकाबला पाकिस्तान से नहीं होगा। अगर टीमें सुपर-6 में पहुंची तो दोनों देशों के बीच मुकाबला होने की संभावना है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप स्टेज में भारत के मुकाबले-
- 15 जनवरी, यूएसए बनाम भारत, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
- 17 जनवरी, भारत बनाम बांग्लादेश, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
- 24 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
पांच बार की चैंपियन है भारतीय टीम
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा। वहीं, अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम भारतीय अंडर-19 टीम है। भारत ने पांच बार खिताब पर कब्जा जमाया है। 2020 में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी। पिछले वर्ल्ड कप 2024 में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी।
यह भी पढे़ं- IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी की भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, 30 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त |