राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और उसके करीबी सहयोगी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाए जाने के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अनमोल को बुधवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारा गया। अनमोल बिश्नोई को एयरपोर्ट से सीधे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा, जहां कोर्ट में पेशी होगी।
2022 से फरार था अनमोल
अनमोल बिश्नोई के गिरफ्तारी के बाद NIA ने कहा कि, \“अनमोल बिश्नोई साल 2022 से फरार था और अमेरिका में रह रहा था। अब अपने जेल में बंद भाई लॉरेंस बिश्नोई के आतंकी नेटवर्क में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया 19वाँ आरोपी बन गया है। एनआईए ने मार्च 2023 में उसके खिलाफ चार्ज शीट दायर की थी। जांच के दौरान यह सामने आया कि अनमोल ने 2020 से 2023 के बीच देश में हुई कई आतंकी घटनाओं में नामित आतंकवादी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की मदद की थी। एनआईए के अनुसार, वह गिरोह के लिए विदेश से संचालन, फंडिंग और मॉड्यूल को एक्टिव रखने में अहम भूमिका निभाता था।\“
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/rahul-gandhi-vs-election-commission-272-retired-judges-and-bureaucrats-wrote-open-letter-saying-congress-defaming-eci-article-2287986.html]\“चुनाव आयोग को बदनाम कर रहे हैं राहुल गांधी\“, 272 रिटायर्ड जजों और ब्यूरोक्रेट्स ने लिखा ओपन लेटर अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 2:49 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-government-formation-news-nitish-kumar-elected-leader-of-jdu-legislative-party-bjp-gives-samrat-chaudhary-article-2287942.html]Nitish Kumar Shapath Grahan: नीतीश कुमार JDU विधायक दल के नेता चुने गए, BJP ने सम्राट चौधरी को दी बड़ी जिम्मेदारी अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 2:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-nitish-kumar-10-th-cm-oath-timeline-of-oath-taking-9-times-in-a-row-bjp-samrat-choudhary-vijay-sinha-article-2287896.html]किसी की भी हो सरकार, CM सिर्फ नीतीश कुमार! 9 बार लगातार कब-कब ली शपथ, 10वीं बार फिर संभालेंगे कुर्सी अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 1:41 PM
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी
बता दें कि अनमोल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी है। मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के चार्जशीट में साफ लिखा है कि पूरी प्लानिंग, शूटर्स, हथियारों का इंतजाम सब अनमोल ने ही किया था। पंजाब पुलिस भी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अनमोल को अपने राज्य लेकर जाएगी। इसके अलावा अनमोल बिश्नोई पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में हत्या, हत्या का प्रयास, उगाही करने, खतरनाक हथियार रखने के केस दर्ज हैं। वहीं सुरक्षा एजेंसियों को अनमोल की तलाश बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग के मामले में भी तलाश थी। कुल मिलाकर, 20 से ज्यादा मामले अनमोल पर दर्ज हैं।
अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू, पंजाब के फाजिल्का जिले के गांव दूतारावाली का रहने वाला है. वह देश के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। |