deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

मिथुन की फिल्म का गाना गाते वक्त रोने लगे थे Kishore Kumar, सुनकर निकल आएंगे आपके भी आंसू

Chikheang 2025-11-19 16:17:52 views 124

  

किशोर कुमार ने गाया था मिथुन का ये गीत (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के इतिहास के कई सुपरहिट गानों के पीछे अनसुने किस्से छिपे हुए हैं, जिनके बारे में जानकर फैंस को हैरानी होती है। इसी आधार पर आज हम आपको लीजेंडरी सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) के एक ऐसे दर्द भरे नगमे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे गाते वक्त खुद किशोर दा की आंखों से आंसू बहने लगे थे।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इतना ही नहीं अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की फिल्म ने नाता रखने वाले इस सॉन्ग सुनकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि यहां कौन से गाने के बारे में जिक्र किया जा रहा है, जिसे किशोर कुमार ने अपनी रूहानी आवाज में गाया था।  
36 साल बाद भी अमर किशोर दा का ये गीत

बतौर सिंगर किशोर कुमार का सिंगिंग करियर हिंदी सिनेमा में काफी शानदार रहा। राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स को आवाज देने वाले किशोर दा ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर श्रोताओं के दिलों का सुकून पहुंचाया था। इस दौरान उन्होंने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की कई फिल्मों के सॉन्ग को भी अपनी आवाज दी थी। उनमें से एक मूवी दाता (Daata) रही थी, जिसे 1989 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।  

  

यह भी पढ़ें- दिल पर सीधे चोट करता है Kishore Kumar का ये गाना, एक बार सुनने के बाद दिमाग में अटक जाएंगे लिरिक्स

फिल्म कमर्शियल तौर पर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी, लेकिन उसका एक गाना 36 साल बाद भी अमर है। गाना के बोले हैं- बाबुल का ये घर बहना... (Babul Ka Yeh Ghar Behna)। इस इमोशनल सॉन्ग किशोर कुमार ने सिंगर अल्का याग्निक (Alka Yagnik) संग मिलकर गाया था।  

  

बताया जाता है कि इस गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त किशोर दा भावुक हो गए थे और वह अपने आंसूओं को बहने से नहीं रोक पाए थे। बहन की शादी की वक्त फिल्माया गया दाता का ये गीत आज भी खूब सुनने को मिलता है। इतना ही नहीं अगर आप भी बाबुल का ये घर बहना सुन लेंगे तो आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी।
मौत से पहले रिकॉर्ड किया था गीत

दरअसल मिथुन चक्रवर्ती की दाता की रिलीज से 2 पहले साल 1987 में किशोर कुमार का निधन हो गया था। फिल्म के इस गीत को किशोर दा ने अपनी मौत से पहले रिकॉर्ड किया था। सिंगर के आखिरी गीत की याद के तौर पर आज भी दाता के इस बाबुल का ये घर बहना सॉन्ग को याद किया जाता है।  

यह भी पढ़ें- जब बी-ग्रेड फिल्मों के हीरो बने थे मिथुन चक्रवर्ती, \“डिस्को डांसर\“ का स्टारडम देख चौंधिया गई थी ये हीरोइन!
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: cs go gamble skins Next threads: best fishing kayak

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
122546