deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Gold Price Today: गिरावट के बाद फिर आई सोने और चांदी में तेजी; लखनऊ से लेकर इंदौर तक कितनी पहुंची कीमत?

LHC0088 2025-11-19 15:37:13 views 205

  



नई दिल्ली। 19 नवंबर, बुधवार को सोने और चांदी में हल्की तेजी है। कल सोने में जबरदस्त गिरावट थी। इसलिए आज हुई हल्की बढ़ोतरी एक तरह से रिकवरी कही जा सकती है। सुबह 10.30 बजे के करीब सोने (Gold Price Today) में 167 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी है। वहीं चांदी (Silver Price Today) में इस समय 400 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आइए जानते हैं कि देशभर में सोने और चांदी का भाव क्या चल रहा है?
Gold Price Today: कितनी है सोने की कीमत?

सुबह 10.30 बजे के करीब एमसीएक्स में 10 ग्राम सोने की कीमत 122,818 रुपये चल रही है। इसमें 178 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है। सोने ने अब तक 122,546 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 122,970 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।  

इससे पहले सोने का दाम 122,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था।
Silver Price Today: कितनी है चांदी की कीमत?

एमसीएक्स में सुबह 10.30 बजे के करीब चांदी का भाव 155,093 रुपये प्रति किलो चल रहा है। इसमें 449 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी है। चांदी ने अब तक 154,484 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 155,568 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।

यह भी पढ़ें:- Gold-Silver Price: चांदी में अक्सर सोने से ज्यादा ही क्यों होती है बढ़ोतरी या गिरावट, एक्सपर्ट ने क्या बताई इसकी वजह?
आपके शहर में कितनी है कीमत?
शहरसोने का भावचांदी की कीमत
पटना₹123,150₹155,610
जयपुर₹123,200₹155,680
कानपुर₹123,250₹155,740
लखनऊ₹123,250₹155,740
भोपाल₹123,580₹156,150
इंदौर₹123,580₹156,150
चंडीगढ़₹123,450₹155,980
रायपुर₹123,400₹155,920


ऊपर दी गई टेबल के अनुसार पटना में सोने की कीमत सबसे कम है। यहां 10 ग्राम सोना 123,150 रुपये में मिल रहा है। वहीं भोपाल और इंदौर में सोने का दाम सबसे ज्यादा है। यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 123,580 रुपये चल रही है।  

अगर चांदी की बात करें तो पटना में चांदी भी सबसे कम दाम पर मिल रहा है। यहां 1 किलो चांदी 155,610 रुपये की है। इसके अलावा भोपाल और इंदौर में चांदी भी सबसे महंगी है। यहां 1 किलो चांदी 156,150 रुपये में मिल रही है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1110K

Credits

Forum Veteran

Credits
119152