deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो जालसाजों को दबोचा, लोगों को ऐसे फंसाते थे आरोपी_deltin51

Chikheang 2025-10-1 20:06:39 views 515

  इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले दो जालसाज गिरफ्तार





जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले दो जालसाजों को उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान फरीदाबाद, हरियाणा के आजाद खान और अजय के रूप में हुई है। उनके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और सिम बरामद हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पुलिस के अनुसार, आरोपी फेसबुक पर नौकरी का विज्ञापन डालते थे और अजय विज्ञापन में अपना मोबाइल नंबर देता था। लोगों का विश्वास जीतने के लिए वह पीड़ितों को फर्जी लेटर और एयरपोर्ट का गेट पास देकर उनकी गाढ़ी कमाई हड़प लेते थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि वह अब तक कितने लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं।



उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, शिकायतकर्ता वजीराबाद के रोहित यादव ने एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर 24,100 रुपये की ठगी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर एक नौकरी का विज्ञापन देखा।

उन्होंने दिए गए मोबाइल नंबर पर काल की, जिसने अपना नाम रोहित शर्मा बताया और शिकायतकर्ता से फार्म फीस, ड्रेस चार्ज और एग्रीमेंट के नाम पर 24,100 रुपये ट्रांसफर करने को बोला। उनकी बातों में आकर पीड़ित ने 30 जुलाई को यूपीआइ के जरिये रकम ट्रांसफर कर दी।

MPESB PSTST Admit Card 2025, MPESB PSTST Admit Card, mpesb pstst admi card, mpesb pstst admi card 2025, mpesb pstst admi card notice, esb,mp,gov,in, mpesb pstst admit card notice 2025, mpesb pstst, mpesb pstst exam, mpesb pstst exam 2025   

इसके बाद, शिकायतकर्ता को एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया से जारी एक गेट पास और इंडिगो एयरलाइंस का एक बान्ड एग्रीमेंट मिला, जो जांच करने पर फर्जी निकला। जब पीड़ित ने जालसाजों से संपर्क किया तो उनका नंबर ब्लाक कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, ATM को गैस कटर से काटकर लूटा कैश और आग लगाकर हुए फरार



जांच के दौरान, पता चला कि ठगी की गई रकम एक एसबीआइ खाते में जमा की गई थी, जो आजाद खान के नाम पर पंजीकृत पाया गया। 25 सितंबर को छापा मारते हुए आजाद को गोची, सेक्टर-55, फरीदाबाद स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर सह आरोपित अजय को भी उसी दिन दबोच लिया गया।

पूछताछ में पता चला कि वह अच्छे दोस्त हैं और शार्टकट तरीके से आसानी से पैसा कमाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगने की योजना बनाई।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
107707