deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

कुड़मी को आदिवासी सूची में शामिल करने का कड़ा विरोध, रैली की तैयारी में सरना समिति_deltin51

cy520520 2025-10-1 20:06:34 views 1267

  कुड़मी कुर्मी को आदिवासी सूची में शामिल नही होने देंगे





जागरण संवाददाता, रांची। कुड़मी, कुर्मी, महतो को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग का कड़ा विरोध शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आदिवासी 22 पड़हा सरना समिति की बैठक मंगलवार को सदमा मैदान में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बाबूलाल महली ने की व संचालन हरिलाल मुंडा ने किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि आदिवासी समाज किसी भी कीमत पर कुड़मी, कुर्मी (महतो) को आदिवासी सूची में शामिल नहीं होने देगा। बैठक में वक्ताओं ने चिंता जताई कि केंद्रीय आदिवासी समाज के कुछ प्रतिनिधि अलग-अलग स्थानों पर रैली और कार्यक्रम की घोषणा कर रहे हैं।


प्रभात तारा मैदान में हुंकार महारैली

कोई संगठन धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में हुंकार महारैली करने की बात कह रहा है, तो कोई मोरहाबादी मैदान में रैली की तिथि तय कर रहा है। इससे आदिवासी समाज में असमंजस और दुविधा की स्थिति पैदा हो गई है।RRB ALP CBAT Result 2025, rrb alp cbat result out, rrb alp result 2025 link, rrb alp result 2025 cbt 1, rrb alp result 2025 pdf download, rrb alp result cbat, rrbcdg,gov,in   

इसी मुद्दे पर एक मंच और एक तिथि तय करने के लिए बैठक की गई। बैठक में सभी केंद्रीय आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे, इसलिए निर्णय लिया गया कि समाज के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी नारायण मुंडा को अभिभावक मानकर यह जिम्मेदारी दी गई कि वे दो-चार दिनों में विभिन्न संगठनों से चर्चा कर संयुक्त तिथि और कार्यक्रम की सूचना दे।



बैठक में मुख्य केंद्रीय आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक लक्ष्मी नारायण मुंडा, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष नारायण उरांव, डब्ल्यू मुंडा, अमर तिर्की, अभय भुटकुवर, प्रीतम लोहरा व ग्रामीण उपस्थित थे।



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
103669