deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

हिमाचल में मंत्री और विधायक ले रहे बराबर 2500 रुपये दैनिक भत्ता, ट्रैवल अलाउंस में कितनी भिन्नता?

Chikheang 2025-11-19 11:06:28 views 753

  

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू। जागरण आर्काइव  



राज्य ब्यूरो, शिमला। पिछले ढाई दशक से विधायक और मंत्री वित्तीय लाभ प्राप्त करने के मामले में साथ-साथ चल रहे हैं। इन्हें वर्ष 2002 से पहले रात्रि ठहराव भत्ता 300 रुपये मिलता था। वर्तमान में एकसमान राशि 2500 रुपये की व्यवस्था हो गई है। सरकार ने कुछ दिन पहले ही विधायकों को मिलने वाला यह भत्ता 1800 से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रियों को मिलने वाले भत्ते को संशोधित करते हुए 2500 रुपये प्रतिदिन कर दिया है। विधायकों को एक समय तक दो रुपये प्रति किलोमीटर यात्रा शुल्क की सुविधा प्राप्त थी, जोकि अब बढ़कर 25 रुपये प्रति किमी पहुंच गई है। जबकि सरकार में बैठे मंत्रियों को वाहन चलाने की असीमित सुविधा है।  
15 अक्टूबर से बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा

हाल ही में सरकार के मंत्री मुख्यमंत्री के पास गए और पुराना वेतन मिलने की बात रखी थी। इसी तरह से विधायकों ने भी विधानसभा सचिवालय में संबंधित अधिकारियों के सामने वेतन संबंधी मामले पर पक्ष रखा। मंत्रियों व विधायकों को बढ़े हुए वेतन का 15 अक्टूबर से भुगतान किया जाएगा।
पूर्व विधायक 129500 रुपये पेंशन के हकदार

सरकार ने विधायकों-मंत्रियों के वेतन-भत्तों में संशोधन किया है और पूर्व विधायकों को मिलने वाली पेंशन में वृद्धि की है। परिणामस्वरूप 92400 रुपये मासिक पेंशन लेने वाले विधायक की पेंशन 129500 रुपये हो गई है। यह पेंशन एक बार के विधायक के लिए है, दूसरी बार विधायक बनने पर प्रति वर्ष एक हजार रुपये पेंशन में जुड़ते चले जाएंगे।
कब-कब बढ़ा मंत्रियों व विधायकों का दैनिक ठहराव भत्ता

  • अवधि    मंत्रियों का भत्ता्    विधायकों का भत्ता    विधायकों को यात्रा शुल्क
  • 2002 से पहले    300 रुपये    300 रुपये    2 रुपये प्रति किमी
  • 15 मई, 2002        400 रुपये    400 रुपये    10 रुपये प्रति किमी
  • 26 अगस्त, 2003    500 रुपये    500 रुपये    यथावत
  • 17 मई, 2012        1000 रुपये्    1000 रुपये्    13 रुपये प्रति किमी
  • 29 मई, 2015        1500 रुपये    1500 रुपये    15 रुपये प्रति किमी
  • 10 मई, 2016        1800 रुपये    1800 रुपये    18 रुपये प्रति किमी
  • 17 नवंबर, 2025    2500 रुपये    2500 रुपये    25 रुपये प्रति किमी
    नोट : मंत्रियों को यात्रा शुल्क असीमित है।


यह भी पढ़ें: हिमाचल में शिक्षकों पर कम होगा गैर शैक्षणिक कार्यों का बोझ, नए सिरे से तय होंगे नियम, ये 31 काम करते हैं टीचर
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content