deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Realme का नया फोन जल्द हो सकता है लॉन्च, सामने आए फीचर्स_deltin51

cy520520 2025-10-1 18:36:38 views 726

  Realme P3 Lite 4G के स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। Photo- Euro.com.pl





टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme P3 Lite 4G जल्द लॉन्च हो सकता है और स्मार्टफोन पहले ही पोलैंड की एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और कलर ऑप्शन्स के साथ दिखाई दिया है। लिस्टिंग में Realme P3 Lite 4G दो अलग-अलग कलर ऑप्शन्स में दिखाया गया है, जिसमें 8GB RAM और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। फिलहाल कंपनी ने अभी तक अपने लेटेस्ट हैंडसेट को अनवील नहीं किया है, लिस्टिंग से पता चलता है कि Realme P3 Lite 4G Unisoc T7250 चिपसेट पर चलता है और इसमें 6,000mAh की बैटरी है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


Realme P3 Lite 4G की संभावित कीमत

अपकमिंग Realme P3 Lite 4G ई-कॉमर्स वेबसाइट Euro.com.pl पर 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए PLN 599 (लगभग 14,000 रुपये) की प्राइस टैग के साथ लिस्टेड है। ये दो कलर ऑप्शन्स- ग्रीन और व्हाइट- में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Realme P3 Lite 4G के स्पेसिफिकेशन्स

लिस्टिंग के मुताबिक, Realme P3 Lite 4G एंड्रॉयड 15 पर चलता है और इसमें 6.67-इंच (720×1,604 पिक्सल) LCD स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। ये ऑक्टा कोर Unisoc T7250 पर चलता है, साथ में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज है। हैंडसेट 16GB तक वर्चुअल RAM भी ऑफर करता है।



फोटोग्राफी के लिए Realme P3 Lite 4G में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल रियर कैमरा है। इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटेड बिल्ड है। ये गूगल Gemini इंटीग्रेशन के साथ आता है।araria--election,Bihar mahasamar, Bihar Election 2025, Bihar Vidhan sabha Chunav , Bihar Assembly Election 2025, Araria Assembly Elections 2025,Bihar Political News,NDA alliance,Mahagathbandhan coalition,Araria constituency,Amit Shah visit,Owaisi rally,Janardan Yadav BJP,Ajay Jha ticket,Bihar election preparation,Bihar news   

कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Realme P3 Lite 4G Beidou, Bluetooth 5.2, GPS, GLONASS, Galileo, Wi-Fi और USB Type-C पोर्ट शामिल करता है। इसमें Armorshell बिल्ड है। हैंडसेट NFC 360 सपोर्ट करता है जो नजदीकी डिवाइस के बीच वायरलेस कम्युनिकेशन को इनेबल करता है।



Realme P3 Lite 4G 6,000mAh कैपेसिटी के साथ लिस्टेड है जिसमें 15W चार्जिंग सपोर्ट है। बैटरी को सिंगल चार्ज पर दो दिन तक का बैकअप और 14 घंटे तक का YouTube प्लेबैक टाइम देने का एडवर्टाइज किया गया है। इसका साइज 165.80×75.90×7.79mm है और वजन 196g है।

Realme P3 Lite 4G, Realme C71 का एक रीबैज्ड एडिशन लग हा है, जिसे इस साल जून में बेस 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 10,000 रुपये (लगभग BDT 14,999) की प्राइस टैग के साथ चुनिंदा मार्केट्स में लॉन्च किया गया था।



यह भी पढ़ें: 7000mAh की बैटरी और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo का ये नया फोन, कीमत करीब 20 हजार



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
71164