मुरहू थाना के टॉयलेट में छेड़छाड़ के आरोपित ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जागरण संवाददाता खूंटी। मुरहू थाना परिसर स्थित टॉयलेट में मंगलवार सुबह छेड़छाड़ मामले के एक आरोपित मुरहू के मेराल गांव निवासी राहुल कुमार मांझी नामक युवक ने बिजली तार के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस गंभीर घटना की सूचना मिलते ही खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो, एसडीपीओ वरुण रजक समेत अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। एसपी मनीष टोप्पो ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित पर मुरहू थाना में छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले पर आरोपित को मुरहू थाना लाया गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरांत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार मुरहू थाना अंतर्गत माहिल गांव के कुछ लोगों द्वारा सोमवार शाम गांव की एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में राहुल मांझी को पकड़ कर मुरहू थाना की पुलिस को सौंपा गया था। इस संबंध में आरोपित राहुल मांझी पर मुरहू थाना में छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया था।
स्वजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मंगलवार सुबह मुरहू थाना परिसर के टॉयलेट में आरोपित राहुल मांझी द्वारा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की घटना की जानकारी जब उसके स्वजनों को मिली तो वे सन्न रह गए।
घटना की पुष्टि के लिए मृतक के पिता अशोक मांझी पत्नी आभा देवी समेत अन्य स्वजन तुरंत मुरहू थाना पहुंचे, जहां घटना की पुष्टि होते ही स्वजन फूट-फूट कर रोने लगे और राहुल की हत्या होने का आरोप लगाते हुए राहुल को अगवा कर पुलिस को सौंपने वाले माहिल गांव के लोगों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।
स्वजनों का कहना है कि राहुल मांझी सोमवार की शाम अपने पांच वर्षीय पुत्र के साथ माहिल गांव गए थे, जहां उस पर माहिल गांव की एक लड़की के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा। विवाद बढ़ने पर राहुल वहां से भाग कर अपने गांव मेराल लौट आए। बाद में एक ऑटो पर सवार होकर माहिल गांव के कुछ लोग मेराल पहुंचे और राहुल को जबरन उठाकर अपने साथ ले गए।
Vedanta Demerger, Vedanta Demerger Date, Vedanta Demerger deadline, Vedanta Limited, Anil Agarwal Vedanta, Vedanta share price,Vedanta Aluminium Metal Limited, Vedanta Iron and Steel Limited
स्वजनों का आरोप है कि राहुल का अगवा करने के बाद उसके साथ मारपीट भी की गई और उसे रस्सी से बांध दिया गया। बाद में इन्हीं लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देते हुए उसे पुलिस को सौंपा गया।
आरोपी बीएसएफ में था कार्यरत
स्वजनों का कहना है कि यदि राहुल ने युवती के साथ छेड़छाड़ की थी तो थाने में केस दर्ज करना चाहिए था, लेकिन माहिल गांव के कुछ लोगों ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए राहुल का अगवा किया गया और उसके साथ मारपीट कर उसे रस्सी से बांधा गया फिर उसे पुलिस को सौंपा गया।
स्वजन राहुल का अगवा कर मारपीट करने वाले माहिल गांव के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग के साथ ही पुलिस को भी इस मामले में दोषी ठहरा रहे हैं। बताया गया कि मृतक राहुल मांझी बीएसएफ में कार्यरत था लेकिन 15 नवंबर 2024 को छुट्टी में घर आने के बाद उसने फिर से ड्यूटी ज्वाइन नहीं की थी।
पूरे मामले की हो रही मजिस्ट्रेट जांच
थाना परिसर के टॉयलेट में आरोपित द्वारा आत्महत्या कर लेने की इस गंभीर मामले की पूरी जांच मजिस्ट्रेट के अधीन चल रहा है। थाने में हर कार्रवाई मजिस्ट्रेट की देखरेख में की जा रही है।
शव का पोस्टमार्टम भी प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तीन चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया। साथ ही पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराया गया।
मुरहू थाना प्रभारी रामदेव यादव निलंबित
इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी मनीष टोप्पो ने मुरहू थाना प्रभारी रामदेव यादव को निलंबित कर दिया है। मुरहू थाने की कमान पूर्व में मुरहू के प्रभारी रह चुके गॉडविन केरकेट्टा को सौंप गई है। यह जानकारी एसडीपीओ वरुण रजक ने दी।
 |