वेदांता ने अपने डीमर्जर प्लान की डेट को आगे बढ़ाया
नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की वेदांता (Vedanta Demerger Date) ने मंगलवार को कहा कि इसने एनसीएलटी और अन्य सरकारी अथॉरिटीज से मंजूरी मिलने में हो रही देरी के चलते अपने डीमर्जर की डेडलाइन 30 सितंबर 2025 से बढ़ाकर मार्च 2026 कर दी है। इससे पहले समय सीमा को इसी साल 31 मार्च से बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वेदांता ने पहले कहा था कि डीमर्जर पूरा होने पर वह अपने अलग-अलग कारोबारों को स्वतंत्र कंपनियों के रूप में ऑपरेट कर सकेगी, जिससे उसे ज्यादा वैल्यू प्राप्त करने और ऑपरेशनल फोकस में सुधार करने में मदद मिलेगी।
डीमर्जर के बाद बनेंगे 4 कंपनियां
वेदांता के डीमर्जर के बाद चार कंपनियाँ बनेंगी, जिनमें वेदांता एल्युमिनियम मेटल लिमिटेड, तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल), माल्को एनर्जी लिमिटेड और वेदांता आयरन एंड स्टील लिमिटेड शामिल हैं।
डीमर्जर की शर्तों (जिनमें एनसीएलटी की मुंबई पीठ के साथ-साथ कुछ सरकारी अथॉरिटीज से मंजूरी मिलना भी शामिल है) के अभी भी प्रोसेस में होने के कारण, वेदांता के बोर्ड और परिणामी कंपनियों ने शर्तों को पूरा करने की डेडलाइन को 31 मार्च 2026 तक बढ़ाया है।
NCLAT ने टीएसपीएल को अलग होने की दी अनुमति
बताते चलें कि सितंबर में, कंपनी को अपने डीमर्जर प्लान में बड़ी राहत मिली जब NCLAT ने टीएसपीएल को वेदांता से अलग होने की अनुमति दे दी। इस फैसले ने उस पिछले आदेश को पलट दिया जिसने इस कदम को रोक दिया था।
MCX silver price,gold price today,silver price today,silver price increase,24 Carat Gold Rate,MCX gold rate,Indian gold market,Indian silver market,Commodity market update,Gold and silver rates
11 सितंबर को, टीएसपीएल ने चाइनीज कॉन्ट्रैक्टर सेप्को इलेक्ट्रिक पावर कंस्ट्रक्शन कॉर्प (Sepco Electric Power Construction Corp) के साथ एक समझौता किया, जिसने ₹1,251 करोड़ के बकाया का हवाला देते हुए डीमर्जर पर आपत्ति जताई थी।
कितने पर बंद हुआ शेयर
डीमर्जर की डेडलाइन को आगे बढ़ाने की जानकारी वेदांता ने मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद दी। मंगलवार को वेदांता का शेयर बीएसई पर सोमवार के क्लोजिंग रेट से 3.02% बढ़कर ₹465.8 पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें - ICICI Bank पर आई मुसीबत! टैक्स अधिकारियों ने थमाया ₹216 करोड़ का GST डिमांड नोटिस; शेयरहोल्डर्स हो जाएं अलर्ट
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की राय नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
 |