चांदी में भारी, सोने में भी तेजी; कितनी हुई कीमत?
नई दिल्ली। कल चांदी (Silver Price Today) में अचानक गिरावट के बाद एक बार फिर इसमें बड़ी तेजी देखने को मिली है। सुबह 9.09 बजे एमसीएक्स पर 1 किलो चांदी में 1406 रुपये की बढ़ोतरी है। कुछ समय पहले ये 2000 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा थी। वहीं सोने (Gold Price Today) में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि ये बढ़ोतरी इतनी ज्यादा नहीं है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सबसे पहले जानते हैं कि देशभर में सोने और चांदी की क्या कीमत चल रही है।
Indian Railway ticket booking,Aadhaar verification,General reservation tickets,IRCTC online booking,Railway ticket booking rules,Ticket black marketing prevention,Aadhaar linked mobile number,Railway PRS counter booking,Online ticket booking,तत्काल टिकट
Gold Price Today: क्या है सोने का भाव?
सुबह 9.15 बजे एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोने का भाव 117650 रुपये चल रहा है। इसमें 385 रुपये की बढ़ोतरी है। सोने ने अब तक 117501 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 117,800 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
Silver Price Today: कितनी है चांदी की कीमत?
सुबह 9.17 बजे एमसीएक्स पर 1 किलो चांदी का भाव 143,745 रुपये चल रहा है। इसमें 1600 रुपये प्रति किलो की तेजी दिख रही है। चांदी ने अब तक 143,204 रुपये प्रति किलो का लॉ रिकॉर्ड और 144,844 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
(ये स्टोरी अपडेट हो रही है)
 |