औरंगाबाद पुलिस ने 28 वर्षों से फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। (प्रतीकात्मक फोटो)
संवाद सूत्र, जागरण, औरंगाबाद (बुलंदशहर)। थाना पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर 28 साल से फरार चल रहे दस हजार के इनामी गैंग्स्टर आरोपित को पवसरा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।
औरंगाबाद थाना प्रभारी रामनारायण सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव चूहडपुर निवासी गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध 1997 से फरार चल रहा आरोपित औरंगाबाद-पवसरा मार्ग पर खड़ा होकर अपने साथी का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपित को गिरफ्तार करके थाने ले गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार गैंगस्टर की पहचान जितेंद्र पुत्र राजवीर सिंह निवासी चूहडपुर के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह गांव खानौदा निवासी अपने दोस्त से मिलने के लिए आया हुआ था और उसका इंतजार कर रहा था। पुलिस ने बताया कि एसएसपी ने आरोपित पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। एएसपी रिज़ुल कुमार ने बताया कि आरोपित पर बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर जिले में सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। |