डीएम की अपील, हर किसान बनवाए अपनी फार्मर आइडी
जागरण संवाददाता, मेरठ। डीएम डा. वीके सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा सभी किसानों की जमीन के रिकॉर्ड को आनलाइन करने के लिए फार्मर आइडी बनाई जा रही है। यह कार्य पहले 31 जनवरी तक पूरा किया जाना था, लेकिन सभी किसानों की आइडी नहीं बनने के कारण इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
फार्मर आइडी जनसेवा केंद्र, पंचायत सहायक, लेखपाल, कृषि सहायक के माध्यम से बनाई जा रहीं है, जिसमें किसानों को अपना आधार कार्ड, खतौनी और आधार से लिंक मोबाइल लेकर जनसेवा केंद्र पर लाना होता है। सरकार द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि जिन किसानों की फार्मर आईडी नहीं बनेगी।
shimla-state,cm,cm,Himachal Pradesh apple production,New Zealand horticulture technology,apple farming techniques,fruit production,high-density apple farming,orchard management,post-harvest management,agricultural technology transfer,sustainable farming practices,Himachal Pradesh news
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्तें भी नहीं मिल पाएगी। जनपद में 247360 किसानों की फार्मर आइडी बनाई जानी है, लेकिन अभी तक 117598 किसानों की आइडी ही बन पाई है। मात्र 47.54 प्रतिशत आइडी ही बनी है। डीएम ने अपील की है कि किसान अपनी आइडी जल्द से जल्द बनवा लें। .
 |