घर से खींचकर युवक पर लाठी डंडों से हमला, टांग की हड्ड़ी टूटी
जागरण संवाददाता, मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के जय भीमनगर में घर से खींचकर एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में युवक के एक पैर की हड्डी टूट गई। पुलिस ने घायल की पत्नी की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जय भीमनगर निवासी रूबी पत्नी सोनू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार रात में वह लोग अपने घर में बैठे हुए थे। इसी दौरान किसी विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ने उनका दरवाजा खटखटाया। साेनू दरवाजा खोलने गया तो बाहर नितिन, विरेंद्र, प्रवेश, गगन, आकाश, मनोज व पंकज लाठी-डंडे लेकर खड़े थे। आरोप है कि उक्त सभी ने सोनू को घर के अंदर से खींच लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह का कहना है कि हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
दंपती ने युवती से की मारपीट
अब्दुल्लापुर स्थित मुहल्ला खिरनी निवासी एक दंपती ने गांव निवासी एक युवती के साथ मारपीट कर दी। युवती ने इसकी जानकारी स्वजन को दी। पुलिस ने स्वजन की तहरीर पर आरोपित दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।new-delhi-city-general,New Delhi City news,Sheesh Mahal controversy,Arvind Kejriwal residence,Delhi government proposals,Public Works Department,State guest house,Civil Lines bungalow,Corruption allegations,Property auction,Delhi news
भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर स्थित नई बस्ती निवासी जसवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार शाम को उसकी बेटी प्राची गंगासागर में खड़ी थी। आरोप है कि इसी दौरान मुहल्ला खिरनी निवासी सलीम वहां पहुंचा और उनकी बेटी को अपशब्द कहते हुए दो-तीन थप्पड़ मार दिए। इसके बाद सलीम की पत्नी वहां पहुंची और उसने भी उनकी बेटी के साथ मारपीट की।
थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपित दंपती पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
दो उपनिरीक्षक हुए सेवानिवृत्त
पुलिस लाइन स्थित सभागार में मंगलवार को दो उप निरीक्षक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह मनाया गया। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने सेवानिवृत्त हुए उप निरीक्षक रामबिलास व भूषण शरण को फूलमाला पहनाते हुए प्रशस्ति पत्र एवं ट्राली बैग प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकमानाएं दी। इसके उपरांत सेवानिवृत्त हुए उप निरीक्षकों और उनके स्वजन को जलपान कराया। विदाई समारोह की व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक हरपाल सिंह की देखरेख में की गई।
 |