थावे से सूरत तक अब आसान सफर। फाइल फोटो
संवाद सूत्र, थावे (गोपालगंज)। जिले वासियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए अब एक और बड़ी सुविधा मिल गई है। मंगलवार को थावे जंक्शन से सूरत तक जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की शुरुआत की गई। ट्रेन को सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन और विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस अवसर पर स्टेशन परिसर को गुब्बारों और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। उद्घाटन से पूर्व सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस ट्रेन के माध्यम से अब दिल्ली, सूरत और वाराणसी की यात्रा सुगम हो सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही अयोध्या जाने वाली ट्रेन भी इसी रूट से शुरू की जाएगी।
सप्ताह में पांच दिन चलेगी ट्रेन
रेलवे ने बताया कि 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस थावे से सुबह 5:40 बजे रवाना होकर गोपालगंज, मशरख होते हुए छपरा और वहां से सूरत के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को थावे से नहीं चलेगी।
वापसी में 19045 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सूरत से मंगलवार और शनिवार को छोड़कर हर दिन चलेगी और थावे जंक्शन शाम 8:55 बजे पहुंचेगी। muzzaffarnagar-crime,Muzzaffarnagar News,blackmail, crime news,extortion,fraud case,UP crime News, Muzaffarnagar crime,illegal clinic,financial fraud,cyber crime, मुजफ्फरनगर समाचार ,Uttar Pradesh news
रेल सुविधा विस्तार की ओर एक और कदम
सांसद ने बताया कि थावे जंक्शन पर वाशिंग पीट और यार्ड के निर्माण से इस रूट पर और भी लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन का रास्ता खुलेगा। इससे जिले के लोगों को देश के विभिन्न हिस्सों में जाने के लिए बेहतर रेल संपर्क मिलेगा।
इस अवसर पर मुखिया मनीष कुमार गुप्ता, डीसीआई विशाल कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर डी.के. शर्मा, स्टेशन अधीक्षक सत्यनारायण प्रसाद सहित कई अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- रेलवे ने बिहारवासियों को दिया दीवाली गिफ्ट, नई रेल लाइन से मगध और शाहाबाद क्षेत्र को मिलेगी नई गति
यह भी पढ़ें- बिहटा–औरंगाबाद रेल लाइन में होंगे 14 स्टेशन और 10 हाल्ट, रेलवे ने मंजूर किए 3606.42 करोड़ रुपये
 |