deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

पहले चुनाव में हार, फिर लालू परिवार में दरार... रोहिणी की बगावत की पूरी Inside Story

LHC0088 2025-11-17 00:07:51 views 1051

  

रोहिणी आचार्य ने छोड़ी पार्टी और परिवार। (जागरण)



डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजनीति में RJD की चुनावी पराजय के ठीक से 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि लालू प्रसाद के परिवार में एक और बड़ी फूट पड़ गई। लालू की छोटी बेटी और तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट कर सियासी हलचल पैदा कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने शनिवार शाम को एक पोस्ट कर अपने परिवार से नाता तोड़ने की बात कह दी है। रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पर लिखा- मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।

ये भी पढ़ें- \“परिवार से नाता तोड़ रही हूं...\“ रोहिणी ने X पर किया पोस्ट; RJD की हार के बाद लालू परिवार में फूट
JDU नेता का आया बयान

रोहिणी आचार्य के राजद और परिवार छोड़ने पर जदयू से नीरज कुमार का पहला बयान आया। उन्होंने कहा कि उनके भाई चुप हैं, इसका मतलब है कि घाव गहरा है।

नीरज कुमार ने आगे कहा, जिस बेटी ने लालू जी के प्राण की रक्षा की... आज अगर उसके मन में टीस पैदा हुई है, वो कराह रही है और आप राजनीति में धृतराष्ट्र बन गए हैं। जिस भाई (तेजस्वी यादव) के कलाई पर राखी बांधी वो चुप है, इसका मतलब जख्म गहरा है।

ये भी पढ़ें- Rohini Acharya: \“उनके भाई चुप हैं, इसका मतलब...\“; रोहिणी ने परिवार से तोड़ा नाता; JDU ने लालू को घेरा
संजय यादव और रमीज खान का लिया नाम

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शनिवार को राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने का एलान किया। उन्होंने अपने इस फैसले का एलान करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में दो लोगों - संजय यादव और रमीज का नाम भी लिया।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि उन्होंने पोस्ट में आगे कहा कि संजय यादव और रमीज ने उनसे ऐसा करने को कहा था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, \“...और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।\“

ये भी पढ़ें- लालू परिवार में टूट! रोहिणी ने लिया तेजस्वी के 2 करीबी नेताओं का नाम; कौन हैं संजय और रमीज?
लालू परिवार में दरार

बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने स्वयं को इस परिवार और राजद से अलग कर लिया है। इसे खराब परिणाम का साइड इफेक्ट माना जा रहा है।

चुनाव में हार के बाद शनिवार को लालू परिवार के लिए एक और बुरी खबर आई। राजद सुप्रीमो को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी यादव ने परिवार और राजद ने नाता तोड़ लिया है। यह परिवार के दसरे सदस्य के अलगाव की खबर है। इससे पहले, लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को परिवार और दल से बेदखल कर दिया था।

रोहिणी के अलगाव को भी तेज प्रताप से जोड़ कर देखा जा रहा है। चुनाव परिणाम से रोहिणी बेहद दुखी हैं। तेज प्रताप की तरह रोहिणी ने भी राजद की बुरी गति के लिए राज्यसभा सदस्य और तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव को जिम्मेवार ठहराया है।

ये भी पढ़ें- पहले तेज प्रताप बेदखल, अब रोहिणी ने फैमिली छोड़ी... लालू परिवार में \“क्लेश\“ की इनसाइड स्टोरी
\“मेरा कोई परिवार नहीं\“

एक्स पर पोस्ट करने के बाद रोहिणी पहली बार मीडिया के सामने आईं। रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने पर कहा कि मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है। उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है... सारी दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ है?...

आगे रोहिणी ने कहा कि जब परिवार छोड़ने का सवाल पूछा गया तो रोहिणी ने कहा कि ये सवाल संजय, रमीज और तेजस्वी से जाकर पूछिए। उन्होंने कहा कि जब संजय और रमीज का नाम लिया जाएगा, तो आपको घर से निकाल दिया जाएगा। आपको बदनाम किया जाएगा। आपको गाली दिलवाया जाएगा। आपके ऊपर चप्पल उठाकर मारा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Rohini Acharya: \“मेरा कोई परिवार नहीं, चप्पल से मारा जाएगा...\“, गुस्से में बहुत कुछ बोल गईं रोहिणी
सियासी बयानबाजी तेज

रोहिणी आचार्य के बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई। रोहिणी के पोस्ट पर नेताओं के बयान आने शुरू हो गए। बीजेपी नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसे \“सत्ता की लड़ाई\“ करार दिया है। NDA के और भी नेताओं के भी बयान सामने आए हैं।

सिरसा ने कहा, “रोहिणी आचार्य के इस्तीफे से वही बात स्पष्ट हो गई है, जो भाजपा बार-बार कहती रही है कि वहां परिवारवाद है, उनकी लड़ाई केवल सत्ता के लिए है, राजद में बिहार के विकास की कभी लड़ाई नहीं थी, ये बात स्पष्ट हो गई है। वहीं, इस मामले पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी, HAM (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

यह भी पढ़ें- Rohini Acharya के लालू परिवार छोड़ने पर सियासी बयानबाजी तेज, BJP नेता ने कहा- ये सत्ता की लड़ाई
कौन हैं रमीज खान

रोहिणी आचार्य ने अपनी पोस्ट में रमीज खान नाम के व्यक्ति का जिक्र किया। रमीज नेमत खान तेजस्वी यादव के पुराने दोस्त हैं और उनकी कोर टीम का हिस्सा हैं। उनकी दोस्ती क्रिकेट के मैदान से लेकर राजनीति तक फैली हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार वह 2016 में राजद में शामिल हुए और महागठबंधन सरकार के दौरान उपमुख्यमंत्री कार्यालय में आंतरिक कार्यों में सहायता से शुरुआत की। समय के साथ, वह तेजस्वी की राजनीतिक टीम का एक अभिन्न अंग बन गए और उनके दैनिक कार्यक्रम, प्रमुख बैठकों, बैक-एंड समन्वय और अभियान प्रबंधन भी देखते हैं।

यह भी पढ़ें- रोहिणी के आरोपों से हिला लालू परिवार, कौन हैं तेजस्वी के क्रिकेट के साथी रमीज खान? मर्डर के लगे हैं आरोप
तेज प्रताप गुस्साए

घर और पार्टी से निकाले गए तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने खुलकर अपनी बहन का समर्थन क‍िया है। उन्‍होंने कहा है कि जो मेरी बहन का अपमान करेगा, उसपर सुदर्शन चक्र चलेगा। मीड‍िया बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा क‍ि इतिहास के पन्‍नों में मेरी बहन का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज रहेगा। तेज प्रताप ने एक ऑनलाइन पोस्ट में अपने पिता लालू यादव द्वारा परिवार और पार्टी से निकाले जाने को याद करते हुए कहा कि मेरे साथ जो हुआ, मैंने उसे सहन कर लिया। लेकिन मेरी बहन का अपमान किसी भी परिस्थिति में असहनीय है।

यह भी पढ़ें- रोहिणी के साथ बदसलूकी पर भड़के तेज प्रताप, पिता लालू से कहा- बस एक इशारा कीजिए, फिर....
लालू परिवार में टूट के बीच रोहिणी का दूसरा पोस्ट

लालू परिवार से अलग होने के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य एक के बाद एक गंभीर आरोप लगा रही हैं। आज उन्होंने दूसरा पोस्ट कर हलचल मचा दी है। उन्होंने लिखा कि कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी। इसके लिए करोड़ों रुपये और टिकट लिया, तब लगवाई गंदी किडनी।

ये भी पढ़ें- गंदी किडनी, टिकट और करोड़ों रुपये, लालू परिवार में टूट के बीच रोहिणी का दूसरा पोस्ट; तेजस्वी से पूछे कई सवाल
रोहिणी ने छोड़ा पटना

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार के अंतर्कलह के बीच उनकी तीन बेटियों ने एक साथ पटना छोड़ दिया है। रागिनी यादव, चंदा यादव और राजलक्ष्‍मी यादव बच्‍चों के साथ दिल्‍ली रवाना हो गईं। पटना एयरपोर्ट से इन सबकी तस्‍वीरें सामने आई हैं। इस दौरान किसी ने मीडिया से बात नहीं की।

हालांक‍ि, ये उनकी तय यात्रा हो सकती है, लेकि‍न रोहिणी आचार्य के घर छोड़ने के अगले दिन तीन बहनों का एक साथ लालू आवास से निकलना चर्चा का बाजार गर्म कर गया है।

यह भी पढ़ें- लालू परिवार में कलह: रोहिणी की नाराजगी के बाद बेटियों ने छोड़ा पटना
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1110K

Credits

Forum Veteran

Credits
112160