प्रतापगढ़ में लीलापुर पुलिस की गिरफ्त में स्मैक व एमडी तस्करी का आरोपित। जागरण
संसू, जागरण, लीलापुर (प्रतापगढ़)। जिले में हाल ही में बड़ी मात्रा में मेथाफेटांमाइन ड्रग्स (एमडी)पकड़े जाने के बाद पुलिस ने तस्करों पर शिकंजा और कसा तो बरामदगी का सिलसिला चल पड़ा। पट्टी के बाद अब लीलापुर में पुलिस ने 25 ग्राम एमडी मंगलवार को बरामद करके रायबरेली के एक तस्कर को पकड़ा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रायबरेली का रहने वाला है ड्रग्स तस्कर
प्रभारी निरीक्षक मनोज पांडेय मंगलवार को पुलिस बल के साथ गश्त पर थे। इसी पतुलकी तिराहे के पास से राजेश सिंह उर्फ रोहित पुत्र गिरजा शंकर सिंह निवासी अजमतुलागंज हरिचंदपुर रायबरेली को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से 116 ग्राम अवैध स्मैक, 25 ग्राम एमडी, बाइक व चार की-पैड मोबाइल की बरामदगी की गई है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में MNNIT के छात्र-छात्रा से आनलाइन ठगी, साइबर ठगों ने SBI की एपीके फाइल भेजी थी, क्रेडिट कार्ड बनाने के बाद हुई घटनाRBI policy, interest rates, stable rates, 25 basis points cut, Bank of Baroda, economist claim, monetary policy, rate cut surprise, Indian economy, RBI rate decision,
बरामद स्मैक की कीमत आठ लाख व एमडी की 25 लाख है
बरामद स्मैक की कीमत लगभग आठ लाख रुपये और एमडी की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। फरार युवक की पहचान अनिल सिंह पुत्र रामलौट सिंह बैजलपुर अंतू के रूप में हुई है। पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसके पास जो बैग था, उसमें स्मैक और एमडी नशीला पदार्थ था।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज के St. Joseph\“s School और प्रिंसिपल को इंस्टाग्राम पर किया बदनाम, फर्जी एकाउंट बनाकर की कारस्तानी, मुकदमा दर्ज
सीओ बोले- रैकेट का लगाया जा रहा पता
वह और उसका साथी इसे बेचकर अपनी आजीविका कमाते हैं। युवक ने बताया कि यह नशीला पदार्थ अनिल सिंह लाता है, जबकि उसके और उसके साथी के बीच पैसे और मुनाफा बराबर-बराबर बांटा जाता है। सीओ आशुतोष मिश्रा का कहना है कि रैकेट का पता लगाया जा रहा है।
 |