deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

धरती से सूरज का ऐसा रूप देखा है कभी? इंटरनेट पर वायरल फोटो देखकर बढ़ी यूजर्स की धड़कन

LHC0088 2025-11-16 19:07:05 views 834

  

सूरज के सामने स्काई डाइविंग करते व्यक्ति की तस्वीर वायरल। फोटो - X/@AJamesMcCarthy



डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अमेरिका के एक फोटोग्राफर ने स्काई डाइविंग की चौंकाने वाली फोटो खींची है। इस फोटो ने इंटरनेट पर सनसनी फैला दी है। इसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। फोटोग्राफिर का नाम एंड्रयू मैकार्थी है। यह फोटो 8 नवंबर को एक रेगिस्तान में ली गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

गेब्रियल ब्राउन नामक एक स्काईडाइवर ने 3,500 फीट (लगभग 1,070 मीटर) की ऊंचाई से छलांग लगा दी। इसी दौरान मैकार्थी ने इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया। मगर, तस्वीर देखने के बाद मैकार्थी खुद हैरान रह गए और उन्होंने यह फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
“द फॉल ऑफ इकारस“

माकार्थी ने इस फोटो को “द फॉल ऑफ इकारस“ का नाम दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “एक अवास्तविक पल, जिसे कई चुनौतियों के बाद कैमरे में कैद किया गया। इसे द फॉल ऑफ इकारस (इकारस का पतन) कहते हैं। यह फाइन आर्ट प्रिटं का भी उदाहरण बन सकती है।“


Immense planning and technical precision was required for this absolutely preposterous (but real) view: I captured my friend @BlackGryph0n transiting the sun during a skydive.

This might be the first photo of it\“s kind in existence. See a video of this moment in the reply pic.twitter.com/mkjfavuVsZ— Andrew McCarthy (@AJamesMcCarthy) November 13, 2025

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। लोगों ने इसे बेहद खूबसूरत करार दिया है। फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “यही वजह है कि हमें मानव युक्त कला का समर्थन करना चाहिए। यह कितना सुंदर है।“ दूसरे यूजर ने लिखा, “यह कितना शानदार है। इसे खींचने के लिए कितनी मेहनत लगी होगी। मुबारक हो।“

तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, “मैं हमेशा सोचता हूं कि अगर ढेर सारी तस्वीरें खींचने के बाद आपके पास आइडिया खत्म हो जाए और तब आप ऐसी तस्वीर खींच लें। मजा आ गया।“
ISS से आई थी ऐसी ही तस्वीर

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की फोटो वायरल हो रही है। इसी साल अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से भी ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी। इस फोटो में ISS सूरज के बीच में नजर आ रहा था, साथ ही सौर्य ऊर्जा को भी तस्वीर में बखूबी देखा जा सकता था।

यह भी पढ़ें- अर्जेंटीना के इंडस्ट्रियल पार्क में लगी भीषण विस्फोट के बाद लगी आग, 22 घायल
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1110K

Credits

Forum Veteran

Credits
111587
Random