ट्रंप के प्रस्ताव को नेतन्याहू का समर्थन (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका द्वारा पेश की गई गाजा शांति योजना का समर्थन कर दिया है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या हमास इस प्रस्ताव को स्वीकार करेगा। यह योजना हमास से हथियार छोड़ने की मांग करती है, जिसके बदले युद्धविराम, मानवीय मदद और गाजा के पुनर्निर्माण का वादा किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लेकिन इसमें फिलहाल फलिस्तीनी राज्य की कोई स्पष्ट गारंटी नहीं दी गई है। इस 20-सूत्रीय प्रस्ताव के अनुसार, 72 घंटे के भीतर हमास को अपने सभी बंधकों को छोड़ना होगा। इसके बदले इजरायल 250 आजीवन कारावास की सजा पाए कैदियों और गाजा से हिरासत में लिए गए 1700 लोगों को रिहा करेगा।
ट्रंप खुद लेंगे बड़ी जिम्मेदारी
हमास को अपने सैन्य ढांचे और सुरंगों को नष्ट करना होगा। जो सदस्य शांतिपूर्वक जीने की कसम खाएंगे उन्हें माफी मिलेगी और जो गाजा छोड़ना चाहेंगे वे जा सकेंगे। गाजा का प्रशासन एक अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल और बोर्ड ऑफ पीस के हाथों होगा, जिसकी अगुवाई डोनल्ड ट्रंप और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर करेंगे। |