तीन पैसेंजर ट्रेनों के निरस्त रहने की अवधि 15 अक्टूबर तक बढ़ाई
जागरण संवाददाता, बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के मैलानी-नानपारा रेल खंड पर स्थित भीराखेरी पलियाकलां स्टेशनों के मध्य वर्षा और जलजमाव हो गया था। इस वजह से तीन जोड़ी ट्रेनों को निरस्त करने की अवधि को और बढ़ा दिया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वर्षा से जलजमाव होने के कारण पहले से निरस्त चल रहीं ट्रेनों की अवधि को 15 अक्टूबर तक कर दिया गया।POK protests,Pakistan occupied Kashmir,Gilgit Baltistan Protests,Pakistani Army Clash,POK civil unrest,38 point demands POK,Inflation Pakistan,POK human rights,Pakistani government protests,POK internet shutdown
इस वजह से ट्रेन संख्या 52261, ट्रेन 52262, ट्रेन 52263 और ट्रेन 62264 नानपारा मैलानी नानपारा सवारी गाड़ियां 15 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 52259, ट्रेन 52260 बिछिया मैलानी बिछिया सवारी गाड़ी को चार, पांच, 11 और 12 अक्टूबर चार फेरों के लिए निरस्त किया गया।
 |