12 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव।- सांकेतिक तस्वीर
संवाद सहयोगी, बहजोई। पुलिस प्रशासन ने कई उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए बबराला थाने की कमान नए थाना प्रभारी के रूप में उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार को सौंप दी है। नरेंद्र कुमार इससे पहले टांडा चौकी प्रभारी के पद पर तैनात थे। एक दिन पूर्व लाइन हाजिर किए गए थाना प्रभारी रोशन सिंह को हटाकर यह बदलाव किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के निर्देश पर किए गए स्थानांतरण में 11 अन्य उप निरीक्षकों की तैनाती भी बदली गई है। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक योगेश कुमार को चौकी प्रभारी टांडा थाना संभल भेजा गया है, जबकि अशोक कुमार को चौकी प्रभारी दिनौरा थाना धनारी बनाया गया है।
रोशन अली को वरिष्ठ उप निरीक्षक के रूप में थाना बनियाठेर भेजा गया है और प्रमोद कुमार को कैला देवी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह सुमित कुमार को असमोली, अल्केश चंद्र को बबराला और प्रदीप कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना संभल भेजा गया है। उप निरीक्षक रामकुमार सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा थाना रजपुरा से स्थानांतरित कर बहजोई भेजा गया है।numerology 1 personality, Numerology number 1 love life, Life path number 1 love life, kaise hote hain mulank 1 wale log, Ank Jyotish, Mulank 1, Number 1 in numerology, Numerology 1 female, Numerology number 1 marriage
महिला उप निरीक्षकों में आरती सिसोदिया को कोतवाली चंदौसी, राखी को थाना असमोली और नीलम को गुन्नौर से स्थानांतरित कर थाना बहजोई भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में मोहल्लों का परिसीमन बना परेशानी का सबब, लोग काट रहे थानों के चक्कर
 |