एटीएस टीम सुहेल निवासी सिंगाही के घर पहुंच गयी
जागरण संवाददाता, लखीमपुर खीरी: आतंकियों के खिलाफ गुजरात एटीएस ने बड़े अभियान के तहत लखीमपुर खीरी के सुहैल को आठ नवंबर को गिरफ्तार किया था। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए बम विस्फोट के प्रकरण में सुहैल का हाथ होने की आशंका पर भी गुजरात पुलिस काम कर रही है। इसी को लेकर गुजरात एटीएस की टीम आतंकी मोहम्मद सुहैल के गांव झाला भी पहुंच गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लखीमपुर खीरी के सिंगाही झाला गांव के आतंकी सुहैल के घर शनिवार दोपहर बाद एटीएस की टीम ने दबिश दी है। शनिवार को लखीमपुर खीरी के सिंगाही कस्बे में गुजरात एटीएस की टीम ने अचानक छापा मारा। टीम वार्ड नंबर एक में सुहैल के घर पहुंची और करीब एक घंटा तक उसके परिवार के लोगों से गहन पूछताछ की। घर में तलाशी भी ली गई।
एटीएस की मौजूदगी की खबर फैलते ही घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई, हालांकि पुलिस ने किसी को भी पास नहीं आने दिया। जांच के बाद टीम चली गई। बता दें कि सिंगाही निवासी सुहेल की गिरफ्तारी आठ नवंबर को गुजरात से हुई थी। उस पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। |