deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Yamaha XSR155 vs Royal Enfield Hunter 350: कौन है बेहतर रेट्रो रोडस्टर मोटरसाइकिल?

Chikheang 2025-11-15 16:07:15 views 639

  

Yamaha XSR155 vs Royal Enfield Hunter 350 में से कौन-सी बाइक है बेहतर?



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। यामाहा मोटर इंडिया ने हाल ही में पहली रेट्रो रोडस्टर मोटरसाइकिल Yamaha XSR155 को लॉन्च किया है। भले इसे 150cc के इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, लेकिन इसका मुकाबला Royal Enfield Hunter 350 देखने के लिए मिलेगा। इसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों (Yamaha XSR155 vs Royal Enfield Hunter 350) मोटरसाइकिल की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि दोनों में से कौन बेहतरीन बाइक है? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Yamaha XSR155 vs Royal Enfield Hunter 350: इंजन
स्पेसिफिकेशनYamaha XSR155Royal Enfield Hunter 350
इंजन155cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर349cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर
पावर19.3 PS 20.2 PS
टॉर्क14.2 Nm 27 Nm
गियरबॉक्सअसिस्ट और स्लिपर क्लच, 6-स्पीड गियरबॉक्सअसिस्ट और स्लिपर क्लच, 5-स्पीड गियरबॉक्स


Hunter 350 में बड़ा इंजन और ज्यादा पावर मिलती है, लेकिन XSR155 का इंजन हाई-रेविंग है। इससे दोनों में ही राइडिंग स्पोर्टियर और रोमांचक मिलती है। Hunter 350 का एयर-कूल्ड इंजन कम रेव्स में ही अपना पीक टॉर्क देता है। इसका मतलब है कि शहर में सामान्य राइडिंग का अनुभव और भी सहज और एंगेजिंग मिलती है।
Yamaha XSR155 vs Royal Enfield Hunter 350: सस्पेंशन और ब्रेक
स्पेसिफिकेशनYamaha XSR155Royal Enfield Hunter 350
फ्रेम डेल्टाबॉक्स फ्रेमट्विन डाउनट्यूब स्पाइन फ्रेम
फ्रंट सस्पेंशनइनवर्टेड फोर्कटेलीस्कोपिक फोर्क
रियर सस्पेंशनमोनोशॉक6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर
फ्रंट ब्रेक282 mm डिस्क300 mm डिस्क
रियर ब्रेक220 mm डिस्क270 mm डिस्क
फ्रंट टायर100-सेक्शन110-सेक्शन
रियर टायर140-सेक्शन140-सेक्शन


Yamaha XSR155 में मॉडर्न सस्पेंशन सेटअप दिया गया है, जिसमें इनवर्टेड फोर्क और लिंक्ड मोनोशॉक शामिल हैं। Hunter 350 भी पीछे नहीं है। इसमें ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, जिनमें 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टमेंट है। इसकी वजह से आप अपनी राइडिंग स्टाइल के अनुसार सस्पेंशन को ट्यून कर सकते हैं।
Yamaha XSR155 vs Royal Enfield Hunter 350: डाइमेंशन
स्पेसिफिकेशनYamaha XSR155Royal Enfield Hunter 350
व्हीलबेस 1,325 mm1,370 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm150 mm
फ्यूल टैंक क्षमता 10 लीटर13 लीटर
सीट की ऊँचाई 810 mm800 mm
कर्ब वजन 137 kg181 kg


इन दोनों ही मोटरसाइकिल के वजन में 44 किलो का अंतर है। Yamaha XSR155 हल्की है, जिससे इसे शहर के ट्रैफिक में चलाना ज्यादा आसान होगा। Hunter 350 लंबा व्हीलबेस और बड़ा टैंक (13 लीटर) देती है, जिससे हाइवे राइडिंग में स्थिरता और लंबी दूरी तय करने की क्षमता बेहतर होती है। XSR155 का टैंक 10 लीटर का है।
Yamaha XSR155 vs Royal Enfield Hunter 350: फीचर्स
फीचर्सYamaha XSR155Royal Enfield Hunter 350
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरफुली डिजिटल LCD मीटरसेमी-डिजिटल एनालॉग क्लस्टर
कॉल/SMS अलर्टहाँ नहीं
टर्न-बाय-टर्न नेविगेशननहींहाँ, ट्रिपर नेविगेशन मॉड्यूल के साथ
ABSडुअल चैनल डुअल चैनल


Yamaha XSR155 में LED कंसोल दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ कॉल, SMS और ईमेल अलर्ट देता है। Hunter 350 में रेट्रो कंसोल मिलता है, जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर और डिजिटल इंसर्ट है।
Yamaha XSR155 vs Royal Enfield Hunter 350: कीमत
मूल्यYamaha XSR155Royal Enfield Hunter 350
कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)₹1.50 लाख₹1.38 - 1.67 लाख


  • XSR155 को केवल एक वेरिएंट में ऑफर किया जाता है। इसमें चार कलर ऑप्शन मिलते हैं। वही, Hunter 350 तीन वेरिएंट में आती है, जो Retro, Dapper और Rebel है। इसका बेस मॉडल Retro की कीमत XSR155 से 12,350 रुपये सस्ती है, जबकि XSR155 की कीमत Hunter 350 के टॉप वेरिएंट से 16,893 रुपये सस्ती है।
  • Yamaha XSR155 यह एक रेट्रो-स्टाइल वाली मॉडर्न मोटरसाइकिल है, जो शहर में कम्यूट और रोजाना की छोटी राइड्स के लिए परफेक्ट है। Royal Enfield Hunter 350 लंबी दूरी और हाइवे राइडिंग के लिए बेहतर है, बड़ी टैंक क्षमता और अच्छे फीचर्स के साथ। यह राइडर्स के लिए अच्छा विकल्प है जो शहर में बाइक चलाते हुए लंबी यात्राओं का भी आनंद लेना चाहते हैं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

No related threads available.

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1110K

Credits

Forum Veteran

Credits
111888