संजौली में नाबालिग लड़की से छेड़छाड का मामला सामने आया। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस बारे में लड़की की माता की ओर से संजौली थाना में शिकायत दी है। लड़की की माता की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस बारे में पोस्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस के मुताबिक लड़की की माता ने आरोप लगाया है कि उसकी 12 वर्षीय बेटी अपनी सहेलियों के साथ मोबाइल फोन देख रही थी। इस दौरान वीरेंद्र नाम का एक व्यक्ति वहां आया। उसने तीनों लड़कियों के साथ दुर्व्यहार किया और आपत्तिजनक इशारे भी किए।
नाबालिग लड़की व्यक्ति के अप्रत्याशित व्यवहार से घबरा गई व वह अपनी सहेलियों के साथ वहां से भाग कर अपनी मां के पास पहुंच गई।
गलत तरीके से छुआ और मोबाइल छीनने का प्रयास
आरोप है कि लड़की को उसने गलत तरीके से छुआ और उसका मोबाइल छिनने का प्रयास भी किया। इसके बाद तीनों लड़कियां दुकान आई और लड़की की माता को इसके बारे में बताया। लड़कियों का पीछा करते हुए आरोपित भी दुकान पहुंच गया और गाली गलौज करना शुरू कर दिया और उन्हे जान से मारने की धमकी भी दी।mainpuri-general,Mainpuri,Mainpuri road accident,road accident death,Mainpuri bus accident,roadways bus collision,accident investigation,Mainpuri police,fatal road accident,Indian road safety,road accident victims, मैनपुरी की खबर, सड़क हादसा, हादसे में मौत,Uttar Pradesh news
यह भी पढ़ें- शिमला में पानी की टंकी को छूने पर महिला को कह दिए जातिसूचक शब्द, रोहड़ू और रामपुर में दो मामले आए सामने
पुलिस आरोपित को करेगी गिरफ्तार
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल के दो SDM दुष्कर्म के आरोपों में घिरे, दो और HAS अधिकारी पर गिर सकती है गाज; एक्शन की तैयारी में सुक्खू सरकार
यह भी पढ़ें- हिमाचल में सरकारी अधिकारी के तबादले के बाद फर्जी हस्ताक्षर कर जारी कर दिया दस्तावेज, जीरो FIR दर्ज
 |