लालचौक में एक दुकान से मिला कुपवाड़ा के लापता व्यक्ति का शव (File Photo)
जागरण संवाददाता,श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का एक व्यक्ति जो बीते एक हफ्ते से लापता था, का शव श्रीनगर के लालचौक के साथ सटे रेडक्रास रोड़ पर सिथत एक दुकान से बरामद हुआ।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति 21 सितंबर को लापता हो गया था और इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी।meerut-city-general,Meerut News,Meerut Latest News,Meerut News in Hindi,Meerut Samachar,dileep story ,Meerut News,Meerut Latest News,Meerut News in Hindi,Meerut Samachar,dileep story,Kali River Drone Survey,Namami Gange Project,Drain Survey Meerut,River Rejuvenation Project,Pollution Control Meerut,Uttar Pradesh news
अधिकारी ने बताया कि सोमवार शव की पहचान मुश्ताक अहमद पठान पुत्र मोहम्मद अकबर पठान निवासी मिनीगाह, कुपवाड़ा के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  |