deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

संगम नगरी में दिल दहलाने वाली घटना, नशेड़ी पिता ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर मासूम को मार डाला, कमरा बंद करके भागा, गिरफ्तार_deltin51

Chikheang 2025-9-30 23:06:30 views 997

  प्रयागराज में बालक की हत्या के बाद पूछताछ करती पूरामुफ्ती थाने की पुलिस। जागरण





जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पूरामुफ्ती क्षेत्र में दिल को झकझोर देने वाली घटना हुई। यहां एक नशेड़ी पिता ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे गुल्लू के मुंह में कपड़ा ठूंसकर कर मार डाला। हत्या के बाद वह कमरे में ताला लगाकर भाग निकला। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मासूम की मां ने पति के खिलाफ दी तहरीर

मासूम की बहन वंदना ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर कमरे का ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला। इकलौते बेटे की हत्या से दुखी मां किरन ने पति सनी कुमार के खिलाफ तहरीर दी। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पूरामुफ्ती पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।



यह भी पढ़ें- प्रयागराज में दर्दनाक हादसा, दुर्गा पूजा देखने गई बच्ची की करंट से मौत, पूजा कमेटी के खिलाफ केस, आप भी यह सावधानी जरूर बरतें
पूरामुफ्ती के मोहिउद्दीनपुर भरेठा गांव का मामला

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर भरेठा गांव निवासी सनी कुमार मजदूरी करता है। उसकी पत्नी किरन कबाड़ की दुकान पर काम करती है। परिवार में दाे बच्चियां हैं। करीब डेढ़ साल का इकलौता बेटा गुल्लू था। बताया गया है कि रविवार दोपहर गुल्लू अपनी बहनों के साथ था।


दुलार करने की बात कहकर मासूम गुल्लू को उठा ले गया पिता

आरोप है कि इसी दौरान सनी कुमार वहां पहुंचा और यह कहते बच्चे को गोद में उठा लिया कि उसे दुलार करने ले जा रहा है। इसके बाद वह मकान के कमरे में गया और मासूम बेटे के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। बच्चे की मौत होने पर वह कमरे में ताला बंद करके घर के बाहर निकला।hosiarpur-state,paddy procurement,Hoshiarpur mandis,Kharif season,Punjab agriculture,farmers payment,Mandi Board,grain market,agricultural procurement,crop purchase,farmer satisfaction,Punjab news   
मुहल्ले की महिलाओं ने कहा- मैंने अपने बेटे को मार डाला

मुहल्ले में कुछ महिलाओं से कहा कि उसने अपने बेटे को मार डाला है। महिलाओं ने उसकी बात को मजाक में लिया। हालांकि घर पहुंचने पर उसकी बहन वंदना को बताया। तब वंदना महिलाओं के साथ मकान के कमरे में पहुंची तो ताला बंद था। खिड़की से देखा तो बच्चा पड़ा था।



यह भी पढ़ें- प्रयागराज में काली स्वांग के बीच फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, फरार चाचा की तलाश में पुलिस दबिश, चलाई थी कई राउंड गोली
आरोपित सनी दूसरे गांव चला गया था

लोगों ने आनन-फानन में ताला तोड़ा और फिर बच्चे को लेकर अस्पताल गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, सनी दूसरे गांव चला गया, जहां उससे खोजते हुए तमाम ग्रामीण पहुंच गए। मासूम बेटे की हत्या से मां किरन अवाक रह गई।


नशे की हालत में वारदात को दिया अंजाम

खबर पाकर थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती मनोज सिंह, सल्लापुर चौकी प्रभारी विवेक समेत अन्य पुलिस मौके पर पहुंचे। पूछताछ के बाद किरन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित नशे का आदी है। नशे की हालत में ही उसने अपने बेटे की हत्या की है।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
72970