deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

पूर्वी चंपारण में एनडीए ने लहराया परचम, 12 विधानसभा क्षेत्र में 11 पर जमाया कब्जा

LHC0088 2025-11-15 06:05:44 views 541

  

पूर्वी चंपारण में एनडीए के उम्मीदवारों का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला।  



डिजिटल डेस्क, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। पूर्वी चंपारण जिले के 12 विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती का काम पूरा हो गया। पूर्वी चंपारण जिले से एक मंत्री सहित चार पूर्व मंत्री चुनाव मैदान में उतरे थे।

मतगणना के बाद गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान सहित पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार व राणा रणधीर ने जीत दर्ज की है। वहीं नरकटिया से आइएनडीए के प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री शमीम अहमद 1443 तो रक्सौल से कांग्रेस प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद को 17 हजार 878 चुनाव हार गए हैं। हरसिद्धि(सुरक्षित) से गन्ना मंत्री एवं भाजपा विधायक कृष्णनंदन पासवान ने राजद के राजेंद्र कुमार को 7095 मतों के अंतर से पराजित किया है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वहीं मोतिहारी विधायक सह पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने राजद के देवा गुप्ता को 13 हजार 563 तो मधुबन विधायक सह पूर्व मंत्री राणा रणधीर ने राजद प्रत्याशी संध्या रानी को 5492 मतों के अंतर से पराजित कर जीत दर्ज की है।  

बता दें कि नरकटिया विधानसभा के मतगणना में पहले से अंतिम राउंड तक मतों की गिनती में कांटे का मुकाबला रहा। कभी विशाल आगे तो कभी शमीम अंतत: जीत का सेहरा युवा जदयू नेता विशाल के सिर बंधा। नरकटिया विधानसभा में तीन स्वतंत्र प्रत्याशियों को 3759 मत व नोटा को 5425 मतदाताओं ने पसंद किया।  

वहीं रक्सौल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा ने कांग्रेस प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद को 17 हजार 878 मत से पराजित कर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है।  

  

पूर्वी चंपारण में मतगणना केन्द्र के बाहर तैनात एसटीएफ के कमांडो। जागरण

रक्सौल

1. प्रमोद कुमार सिन्हा, भाजपा(विजेता), प्राप्त मत- 106765

2. श्याम बिहारी प्रसाद, कांग्रेस (उप विजेता) प्राप्त मत-88887

3. कपिलदेव प्रसाद, जनसुराज- प्राप्त मत-14656

4. मो. कलीम, निर्दलीय, प्राप्त मत-1170

5. धुरेंद्र कुमार, निर्दलीय, प्राप्त मत-1460

नोटा- 2510  

सुगौली

1. राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता, लोजपा आर (विजेता), प्राप्त मत-98575

2. श्याम किशोर चौधरी, जनशक्ति जनता दल, (उप विजेता), प्राप्त मत-40684

3. अजय कुमार झा, जनसुराज, प्राप्त मत-24718

4. जुन्फीकार आफताब, बसपा, प्राप्त मत-25036

5. जितेंद्र तिवारी, किसान सुराज दल, प्राप्त मत- 4250

6. नोटा- 5227

3. विधानसभा : नरकटिया

1. विशाल कुमार, जदयू (विजेता) प्राप्त मत- 104450

2. शमीम अहमद, राजद (उप विजेता), प्राप्त मत- 103007

4. विधानसभा : हरसिद्धि

1. कृष्णनंदन पासवान, भाजपा (विजेता), प्राप्त मत-96,864

2. राजेंद्र कुमार, राजद (उप विजेता), प्राप्त मत-89,769

5. विधानसभा : गोविंदगंज

1. राजू तिवारी, लोजपा आर (विजेता), प्राप्त मत-96034

2. शशिभूषण राय, कांग्रेस, (उप विजेता), प्राप्त मत-63351

6. विधानसभा : केसरिया

1. शालिनी मिश्रा, जदयू, (विजेता), प्राप्त मत- 78192

2. वरूण विजय वीआइपी, (उप विजेता), प्राप्त मत- 61852

7. विधानसभा- कल्याणपुर

1. सचिंद्र प्रसाद सिंह भाजपा (विजेता), प्राप्त मत-89057

2. मनोज कुमार
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
107325