रोजगार मेले में 120 बच्चों ने दिया साक्षात्कार (जागरण फोटो)
जागरण संवाददाता, भिवानी। रोजगार विभाग ने अपने कार्यालय में सेवा पखवाड़े के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया। मेले में लगभग 120 बच्चों ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को साक्षात्कार दिया। यह रोजगार मेला सहायक रोजगार अधिकारी दीपक शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिला रोजगार अधिकारियों ने रोजगार मेले के दौरान बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेले, रोजगार जानकारी, कौशल विकास के अलावा व्यावसायिक मार्गदर्शन की विस्तार से जानकारी दी।RBI new directives,interest rate regulations,gold loan guidelines,capital regulation changes,Gold Metal Loan,large exposure framework,intergroup transactions,credit information reporting,banking sector reforms,RBI guidelines 2025
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले डीसी साहिल गुप्ता के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है। इस रोजगार मेले में श्रीश्याम बायो फर्टिलाइजर और सीस सिक्योरिटी कंपनियों के प्रतिनिधियों को युवाओं को रोजगार के अवसर दिए।
 |