बंद पड़े घर से सामान चोरी करने वाला एक गिरफ्तार। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के गांव कोठे नत्था सिंह वाला में बंद पड़े एक घर के ताले तोड़कर वहां से सामान चोरी करने के आरोप में नेहियांवाला पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।
पुलिस को शिकायत देकर हरदीप सिंह निवासी गांव नतथा सिंह वाला ने बताया कि बीती 12 सितंबर को वह अपने घर को ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ नरमा चुगने के लिए राजस्थान चला गया था।
बीती 28 सितंबर को जब वह घर वापस आया, तो देखा कि उसके घर से एक फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, सोने-चांदी के गहने आदि चोरी हो चुके थे।pauri-garhwal-general,paurinews,Srinagar-Pauri-Kotdwar highway,highway improvement work,pothole free roads,road construction project,landslide treatment,Uttarakhand roads,NH widening,PWD Uttarakhand,Pauri Garhwal, पौढ़ी गढ़वाल की खबर, उत्तराखंड की खबर,uttarakhand news
जब उसने अपने स्तर पर मामले की पड़ताल की, तो पता चला कि उसके घर का सारा सामान आरोपित आकाशदीप सिंह निवासी गांव कोठे नत्था सिंह वाला ने चोरी किया है। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  |