दनकौर क्षेत्र में हुई पशु व्यापारी की हत्या के मामले की जानकारी देते एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार। जागरण
पशु व्यापारी की हत्या का आरोपित गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली पुलिस ने 24 सितंबर को हुई पशु व्यापारी की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए हत्यारोपित को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपित की पहचान ईकोटेक कोतवाली क्षेत्र के अमरपुर गांव के अवनीश नागर के रूप में हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रुपयों के लालच में पशु व्यापारी बिलासपुर मौहल्ला फतेहखानी के मोहम्मद कुरैशी उर्फ मोमंद की चाकू से गोंदकर हत्या करने के बाद शव को जंगल में फेक दिया था। हत्या करने के बाद आरोपित मृतक की जेब से 70 हजार रुपये निकालकर फरार हो गया था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्यारोपित मोहम्मद कुरैशी को पशु खरीद करने के बहाने बुलाकर एनआइयू के पीछे जंगलों में ले गया था। जहां हत्यारोपित ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।
घर से 70 हजार लेकर गए और वापस नहीं लौटे
ज्ञात हाे कि बीते मंगलवार को मोहम्मद कुरैशी पशु खरीदने के लिए घर से 70 हजार रुपये लेकर गए, लेकिन वापस नहीं लौटे। फोन करने पर उनका फोन भी स्वीच आफ आ रहा था। पीड़ित स्वजन ने दनकौर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।hridayapoorvam ott, hridayapoorvam ott release, hridayapoorvam imdb, hridayapoorvam on ott ott, hridayapoorvam, hridayapoorvam review, hridayapoorvam online streaming, hridayapoorvam online, hridayapoorvam cast, jio hotstar, hridayapoorvam on jio hotstar, mohanlal, entertainment news हृदयपूर्वम, जियो हॉटस्टार
तीन दिन बाद मोहम्मद कुरैशी का शव एनआइयू के पीछे जंगल में मिला था। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन की सीडीआर निकाली। जिसमें अंतिम कॉल अवनीश नागर व पीड़ित परिवार के लोगों की थी। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस हत्यारोपित तक पहुंच गई। पुलिस ने शख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि हत्यारोपित अवनीश नागर मृतक मोहम्मद कुरैशी को पिछले कई सालों से जानता था। पशु व्यापारी ने उससे कई बार पशु भी खरीदे थे। अवनीश पर पैसों की देनदारी थी। जिसे चुकता करने के लिए पशु व्यापारी की हत्या की साजिश रची।
अवनीश को पता था कि पशु व्यापारी को यदि पशु खरीदने के बहाने बुलाया जाए तो वह पैसे लेकर आएगा। हुआ भी कुछ ऐसा ही हत्यारोपित ने पशु खरीदने के बहाने बुलाया तो मोहम्मद कुरैशी जेब में 70 हजार रुपये रखकर अपनी मोटरसाइिकल लेकर चला गया।
सब्जी व मेडिकल स्टोर संचालक की थी देनदारी
पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्यारोपित की पत्नी बीमार थी। स्टोर संचालक की 11 हजार रुपये की देनदारी थी। जबकि सब्जी व खल विक्रेता की भी देनदारी थी। जिसे चुकता करने के लिए हत्यारोपित ने हत्या की साजिश रची।
 |