Benefits Of Red Coral Stone: मंगल देव को कैसे प्रसन्न करें?
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगल देव को समर्पित है। इस दिन राम परिवर्तन संग हनुमान जी की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। साथ ही मंगलवार का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से कुंडली में मंगल मजबूत होता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ज्योतिष कुंडली में मंगल मजबूत करने के लिए हनुमान जी की पूजा, मंगलवार का व्रत और मूंगा धारण करने की सलाह देते हैं। मूंगा धारण करने से जातक को जीवन में मनोवांछित फल मिलता है। आत्मविश्वास और साहस में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही मंगल दोष का प्रभाव भी क्षीण होता है। दो राशि के जातकों के लिए मूंगा बेहद लकी (Munga benefits)साबित होता है। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-
कब पहनना चाहिए मूंगा?
ज्योतिषियों की मानें तो मूंगा धारण करने के लिए शुभ दिन मंगलवार है। आसान शब्दों में कहें तो मंगलवार के दिन मूंगा धारण करना चाहिए। शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले मंगलवार के दिन मूंगा धारण करना श्रेष्ठकर होता है। मूंगा धारण करने के लिए कई अन्य नियम भी हैं। इसके लिए योग्य पंडित या प्रकांड ज्योतिष से सलाह लेकर ही मूंगा धारण करें।
इन राशियों के लिए है लकी (Pukhraj for Sagittarius and Pisces)
मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी देवताओं के गुरु मंगल देव हैं और आराध्य हनु्मान जी हैं। मेष राशि में आत्मा के कारक सूर्य देव उच्च के होते हैं।
इसके लिए मेष राशि के जातकों पर सूर्य देव की विशेष कृपा बरसती है। इन दोनों राशि के जातकों के लिए शुभ रंग लाल है और शुभ रत्न मूंगा है। इसके लिए ज्योतिष मेष और वृश्चिक राशि के जातकों को मंगल धारण करने की सलाह देते हैं। अगर आपकी राशि धनु या मीन है तो आप मंगल रत्न धारण कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- इन 2 राशियों के लिए लकी होता है पुखराज, पहनने से आर्थिक तंगी होती है दूर और शुरू हो जाते हैं अच्छे दिन
यह भी पढ़ें- Ratna Astrology: इन्हें मिलता है पुखराज पहनने का फायदा, लेकिन पहले जान लें ये नियम
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है। |