दादरी में पुलिस पर पथराव के 11 आरोपितों की शाम पांच बजे जेल से हुई रिहाई
जागरण संवाददाता, मेरठ। दौराला के दादरी गांव में गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत को लेकर पुलिस पर पथराव करने वाले 11 आरोपितों को शाम पांच बजे जेल से रिहा कर दिया गया। हुड़दंग को देखते हुए चार थानों की पुलिस जेल परिसर से लेकर चुंगी तक लगाई गई। जेल रोड पर सुबह ही बैरियर भी लगा दिए थे। उसके बाद भी आरोपितों के समर्थकों ने कारों में सवार होकर जेल चुंगी तक नारेबाजी की। आरोपितों के गले में फूल मालाएं डालकर स्वागत किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
21 सितंबर को बिना अनुमति के दादरी के स्वामी विरजानंद इंटर कालेज में गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत का ऐलान किया गया। दादरी निवासी अभिनव मोतला भारी संख्या में लोगों के साथ नारेबाजी करते हुए बैरिकेडिंग तोड़ते हुए दादरी की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने गांव में जाने से रोका तो हाईवे पर जाम लगा दिया। उसके बाद उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।OnePlus 15 5G,OnePlus 15 5G launch date,OnePlus 15 5G price,OnePlus Sand Storm color,Snapdragon 8 Elite Gen 5,OnePlus India launch,Flagship smartphone,Micro-arc oxidation treatment,Fiber glass rear panel,OnePlus 15 5G specifications
पथराव में दारोगा विकास निषाद और सिपाही सोनू कुमार घायल हो गए थे। पुलिस ने मौके से अभिनव मोतला निवासी दादरी समेत सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और गौतमबुद्धनगर के 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। शुक्रवार को न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या छह सोनिका वर्मा की अदालत ने सभी 22 अारोपितों को जमानत दे दी।
11 आरोपित शुक्रवार को ही जेल से रिहा हो गए। 11 के कागजात अधूरे होने की वजह से उनका परवाना शुक्रवार को नहीं पहुंच पाया था। सोमवार को परवाना पहुंचने पर शाम पांच बजे 11 आरोपितों को भी रिहा कर दिया।
शाम के समय जेल परिवार से लेकर जेल चुंगी तक पुलिस बल लगाया गया था। उसके बावजूद भी आरोपितों के जेल से छूटने के बाद उनके समर्थकों ने पहले जेल परिसर में नारेबाजी थी। उसके बाद कारों में सवार होकर जेल चुंगी तक पुलिस के सामने नारेबाजी करते हुए निकल गए। इंस्पेक्टर शैलेश यादव का कहना है कि जेल परिसर से सभी कार में सवार होकर निकल गए थे।
 |