बिहार चुनाव परिणाम में 13 राउंड की गिनती के बाद लगातार पीछे चल रहे हैं खेसारी लाल यादव।
एएनआई, पटना। छपरा विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी सुपरस्टार शत्रुघन यादव उर्फ खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) 28 में से 13 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी की छोटी कुमारी से 7,739 वोटों से पीछे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों में खेसारी आगे थे, लेकिन जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ी, बीजेपी उम्मीदवार ने भारी बढ़त बना ली। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हार निश्चित होते देख खेसारी लाल यादव ने कहा, “लोग बहुत अच्छे हैं, लोग कभी खराब नहीं होते... मैं हमेशा जनता के बीच रहूंगा। जब कहना होगा तब कहूंगा। मुझे भगवान पर भरोसा है, किसी और पर नहीं।” उनकी यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
#WATCH | Chhapra, Bihar | RJD candidate from Chhapra, Shatrughan Yadav aka Khesari Lal Yadav trails by 5015 votes after 12/28 rounds of counting.
He says, “People are very nice. They are never bad... I will always stay among the people... I will say something when I have… pic.twitter.com/HIDpoEp9vk — ANI (@ANI) November 14, 2025 |