पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में एंटी करप्शन टीम के बीच में बैठा वरिष्ठ लिपिक कौशलेंद्र सिंह। जागरण
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। पुलिस कर्मियों को वेतन देने के नाम पर पांच हजार रुपये की घूस लेते वक्त वरिष्ठ लिपिक को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पुलिसकर्मियों ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम को दी थी। इस पर शुक्रवार को लखनऊ से आई एंटी करप्शन टीम पुलिस मुख्यालय पहुंची थी। टीम ने रंगे हाथ वरिष्ठ लिपिक कौशलेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में वरिष्ठ लिपिक कौशलेंद्र सिंह से पूछताछ की जा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |