बाजार की नजर बिहार चुनाव के नतीजों पर
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है और एनडीए सरकार भारी बहुमत के साथ वापसी करती नजर आ रही है। हालांकि, शेयर बाजार वोट काउंटिंग के बीच काफी वॉलेटाइल नजर आ रहा है। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी आज गिरावट के साथ खुला और 25860 के आसपास कारोबार कर रहा है,लेकिन कल की क्लोजिंग के मुकाबले अब भी मार्केट में 30 प्वाइंट की गिरावट है। वहीं, सेंसेक्स भी 84060 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हालांकि, बाजार में गिरावट की वजहों में कमजोर वैश्विक संकेतों और विदेशी फंडों की निकासी भी शामिल है। लेकिन, मार्केट और निवेशकों का फोकस पूरी तरह से बिहार चुनावों के परिणामों पर है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर बिहार में एनडीए सरकार वापसी करती है तो मार्केट में एक बड़ी तेजी आ सकती है। |