deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Raghopur Election Result LIVE 2025: राघोपुर से आ गए रुझान, तेजस्वी चल रहे आगे; BJP के सतीश पीछे

cy520520 2025-11-14 13:06:56 views 461

  

राघोपुर में दिलचस्प मुकाबला, तेजस्वी बचा पाएंगे कुर्सी या सतीश कुमार करेंगे \“खेला\“



डिजिटल डेस्क, राघोपुर (वैशाली)। राघोपुर बिहार की सबसे चर्चित सीट (Raghopur Seat Election Result 2025) में से एक है। यहां से लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Election Result 2025) चुनाव लड़ रहे हैं। तेजस्वी को बीजेपी के प्रत्याशी सतीश कुमार (BJP Satish Kumar Raghopur Election Result 2025) चुनौती दे रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वहीं, इस सीट पर लड़ाई इसलिए भी दिलचस्प है, क्योंकि प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की टिकट पर राघोपुर से चंचल कुमार चुनावी मैदान में हैं। तेजस्वी के भाई तेजप्रताप की पार्टी जनशक्ति जनता दल ने प्रेम कुमार को यहां से उतारा। आज नतीजों से साफ हो जाएगा कि राघोपुर का ताज किसके सिर सजेगा।

शुरुआती रुझानों में तेजस्वी यादव राघोपुर से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के सतीश कुमार पीछे चल रहे हैं।
क्यों खास है राघोपुर सीट?

राघोपुर विधानसभा हॉट सीट मानी जाती है। पूर्व विधायक सतीश कुमार वर्ष 2010 में जदयू उम्मीदवार के रूप में राघोपुर से प्रत्याशी थे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को इसी क्षेत्र से पहली बार पराजित कर विधायक निर्वाचित हुए थे। उसके बाद वर्ष 2015 एवं 2020 में तेजस्वी यादव से सतीश कुमार पराजित हो गए थे। इस बार फिर सतीश कुमार भाजपा उम्मीदवार हैं।
राघोपुर सीट का समीकरण

राघोपुर विधानसभा सीट बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक है। जिला वैशाली लगता है। ये हाजीपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट है। 1977 में हुए चुनाव में यहां जनता पार्टी के बाबूलाल शास्त्री ने चुनाव जीता था। 2020 में आरजेडी के तेजस्वी यादव यहां से लगातार दूसरी बार विधायक बने। इस सीट पर लालू यादव के परिवार का दबदबा रहता है।

राघोपुर बिहार के वैशाली जिले का सामुदायिक विकास खंड है। यह गंगा नदी की दो धाराओं के मध्य स्थित नदी द्वीप है। यह पीपा पुल की सहायता से पटना से जुड़ता है। यहां पर कई गांव हैं- जैसे जुड़ावनपुर करारी, जुड़ावनपुर बरारी, बीरपुर, लाल दियर।

यह भी पढ़ें- Barachatti Election Result 2025: बाराचट्टी से चुनावी मैदान में मांझी की समधन, RJD की तनुश्रि दे रहीं टक्कर

यह भी पढ़ें- Imamganj Election Result 2025: जीतनराम मांझी की बहू दीपा कर पाएंगी कमाल या रितु जलाएंगी लालटेन?

यह भी पढ़ें- Bihar chunav 2025 Result LIVE: बिहार में वोटों की गिनती आज, काउंटिंग सेंटर पर उमड़ने लगी समर्थकों की भीड़
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
105085