deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Apple iOS 26.0.1 अपडेट: ब्लूटूथ, कैमरा और वाई-फाई कनेक्विटी में आ रही प्रोब्लम को किया फिक्स_deltin51

cy520520 2025-9-30 20:36:38 views 1107

  iPhone में iOS 26.0.1 अपडेट इंस्टॉल कैसे करें?





टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने आईफोन्स के लिए iOS 26.0.1 अपडेट रिलीज किया है। यह कोई मेजर अपडेट नहीं है। बल्कि कंपनी ने इसमें अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 में मौजूद कुछ बग्स और ग्लिच को फिक्स किया है। एपल ने बताया है कि iOS 26.0.1 में कंपनी ने iPhone 17 सीरीज और iPhone Air के ब्लूटूथ और वाई-फाई डिस्कनेक्शन इश्यू को सॉल्व किया है। इसके साथ ही सेल्यूलर नेटवर्क को लेकर यूजर्स को आ रही दिक्कत को भी फिक्स किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


iOS 26.0.1 Update में क्या है नया?

Apple ने अपने रिलीज नोट में बताया है कि iOS 26.0.1 और iPadOS 26.0.1 अपडेट में कंपनी ने आईफोन 17 सीरीज और आईफोन एयर में ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी के इश्यू को सॉल्व किया है। इसके साथ ही सेल्युलर कनेक्विटी में रही प्रोब्लम को सॉल्व किया है।

नेटवर्क इश्यू के साथ-साथ कंपनी ने फोटो रिजल्ट के इश्यू को भी फिक्स किया है। कस्टम टिंट एड करने पर ऐप आइकन ब्लैंक दिख रहे थे, जिसे भी फिक्स किया गया है। इसके साथ ही कुछ यूजर्स केलिए वॉइसओवर फीचर डिसेबल हो गया था, जिसे भी ठीक कर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने फ्लोटिंग की-बोर्ड में आ रही प्रोब्लम को सॉल्व किया है।



Bhind road accident,Madhya Pradesh accident,Truck motorcycle collision,Fatal road crash,Bhind-Etawah highway accident,Road safety India,Accident investigation,Highway fatalities,Motorcycle accident   

एपल iOS 26.0.1 अपडेट की धीरे-धीरे रोल आउट कर रही है। फिलहाल इसे iPhone 17 सीरीज के लिए उपलब्ध करवाया गया है। कंपनी आने वाले दिनों में दूसरे मॉडल्स के लिए अपडेट रिलीज करेगी। बता दें कि आईओएस 26 में iPhone 11 और उससे ऊपर के सभी मॉडल के लिए रिलीज किया गया है।


iOS 26.0.1 अपडेट इंस्टॉल कैसे करें?

iOS 26.0.1 अपडेट को आईफोन में इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको आईफोन के सेटिंग मैन्यू में जाना है। इसके बाद आपको सेटिंग मैन्यू ओपन करना है, जिसके बाद आपको General ऑप्शन में क्लिक कर Software Update पर टैप करना है। यहां Install Now पर क्लिक कर आप आईफोन को अपडेट कर सकते हैं।

हमारी सलाह रहेगी कि आप वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करें और अपडेट करने से पहले फोन को कम से कम 70 प्रतिशत तक चार्ज कर लें। इसके साथ ही अपने डेटा का बैकअप जरूर ले लें।



यह भी पढ़ें- iOS 26 Compatible iPhones: किन-किन आईफोन को मिलेगा लेटेस्ट iOS 26 अपडेट, देखें पूरी लिस्ट

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69536