मुख्यमंत्री की फोटो से छेड़छाड़ करने का आरोपित गिरफ्तार
संवाद सहयोग, लोनी (गाजियाबाद)। गाजियाबाद के लोनी में उत्तरांचल विहार सोसायटी में रहने वाले युवक ने मुख्यमंत्री की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
वहीं, लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
तिलक राम कॉलोनी निवासी मोहन शर्मा ने उत्तरांचल विहार सोसायटी निवासी सैफ के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर धमकी भरे गाने के साथ फेसबुक आईडी पर वायरल करने की शिकायत पुलिस से की।
lucknow-city-general,parag products,Diwali product launch,Animal Husbandry Minister,Milk development Lucknow,Parag milk products,Dairy Cooperative Societies,Lumpy Skin Disease control,Artificial insemination lko,Animal vaccination program,Cow shelter management,Uttar Pradesh news
शिकायत में बताया कि आरोपी ने क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने और दंगा भड़काने के नीयत से सोशल मीडिया पर फोटो वायरल की है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बंदरों के आतंक से दहशत में VIP सोसायटी के लोग, आखिर कब टूटेगी अफसरों की नींद
एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  |