deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

जांच रिपोर्ट आने तक होटल बंद... नूरी Hotel पर थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, संचालक-कर्मी हिरासत में_deltin51

Chikheang 2025-9-30 17:36:24 views 1177

  वीडियो सामने आया जिसमें लाल टीशर्ट वाला युवक रोटी बनाते हुए थूक मार रहा है, सौ. वीडियो ग्रैब





जागरण संवाददाता, अलीगढ़। शहर के जयगंज स्थित नूरी होटल से जुड़ा एक वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। इसमें एक युवक थूक लगाकार तंदूरी रोटी बनाता हुआ दिखाई दे रहा है।

वीडियो प्रसारित होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम सक्रिय हो गई। रात में ही पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर होटल के संचालन को बंद कर दिया। माैके से चिकन व आटा के दो नमूने भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। होटल संचालन व कर्मी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


एफएसडीए ने मौके पर पहुंचकर आटा व चिकन कोरमा के भरे नमूूने



सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा था। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो शहर के मशहूर होटल नूरी का है। 24 सेकेंड के इस वीडियो में एक युवक तंदूर पर रोटी बनाते हुए दो बार रोटी पर थूकने जैसी भाव में दिख रहा है। सूचना मिलने पर सहायक खाद्य आयुक्त-2 डा. दीनानाथ यादव के नेतृत्व में एफएसडीए की टीम नूरी होटल पर पहुंची।

noida-crime,Noida news,Noida sector 39 robbery,Devdutt Sharma robbery,domestic help theft,Noida authority CEO,crime in Noida,Nepali domestic help,house robbery,theft case,Uttar Pradesh news   
पुलिस ने नोटिस जारी कर होटल को अग्रिम आदेशों तक कराया गया बंद

विभाग के अनुसार होटल संचालक ने बताया कि यह वीडियो काफी पुराना है। इसके पीछे का तर्क है कि वीडियो में जो कारीगर दिखाई दे रहा है, वह वर्तमान में होटल पर काम भी नहीं करता है। टीम ने मौके से आटा व चिकन कोरमा का नमूना जांच को भेजा है। होटल को जांच रिपोर्ट आने तक बंद करा दिया गया है।
होटल संचालक ने कही ये बात

पुलिस की ओर से भी संचालक नूर अफजल आजाद व एक अन्य कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। वहीं होटल संचालक की ओर से मोहल्ले के सलीम मुख्तार ने बताया कि कर्मचारी थूक नहीं रहा है, जबकि रोटी सेकने वाली गद्दी से आटा हटाने के लिए हवा मार रहा है। हर कारीगर ऐसा करता है। थूकने का आरोप गलत है।



प्रथम दृष्टया प्रसारित वीडियो अस्पष्ट है। फिर भी प्रकरण की संवेदनशीलता व गंभीरता को देखते हुए टीम को मौके पर भेजा गया था। यहां से आटा व चिकन कोरमा का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट अग्रिम कार्रवाई होगी। तब तक के लिए होटल संचालक को नोटिस जारी करते हुए होटल को बंद करा दिया है। डॉ. दीनानाथ यादव, सहायक आयुक्त, खाद्य-2


छापेमार कार्रवाई कर भरे 13 नमूने

नवरात्र व दशहरा पर्व मिलावट की आशंका को लेकर एफएसडीए की छापेमार कार्रवाई जारी है। सोमवार को व्रत की मिठाइयां, घी, दुग्ध उत्पाद, आटास, सूखे मेवे व अन्य फलाहार मेें प्रयोग होने वाले खाद्य पदार्थों के नमूने भरे गए। मंडलीय सहायक आयुक्त खाद्य अजय कुमार जायसवाल के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। कुल 13 नमूने भरे गए। बेसन, सरसों का तेल, घी, पनीर, चावल व मिठाई के भी नमूने भरे गए। जांच के लिए अब इन्हें प्रयोगशाला में भेजा गया है।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
74083