फिल्ममेकर्स ने डोनाल्ड ट्रंप की योजना पर किया रिएक्ट/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक ऐसी घोषणा की है, जिस पर कई देशों के फिल्ममेकर्स अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। बीते दिनों ट्रंप ने अनाउंस किया कि जो भी फिल्में अमेरिका के बाहर बनेंगी, उन पर 100 परसेंट टैरिफ लगेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रस्ट सोशल पर इस खबर को पोस्ट करते हुए उन्होंने दूसरे देशों पर अमेरिका से फिल्म व्यवसाय को एक बच्चे की कैंडी चुराने जैसा बताया है।darbhanga--election,Darbhanga elections,Mithilanchal development,NDA vs Mahagathbandhan,Voter Adhikar Yatra,Mukesh Sahani election,AIIMS Darbhanga,Darbhanga Airport,Bihar politics,Samastipur election,Mritunjay Bharadwaj, Bihar mahasamar,Bihar news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ट्रंप की इस घोषणा ने कई देशों के फिल्म निर्माताओं को पूरी तरह से हैरान कर दिया है। इंडियन फिल्ममेकर्स, जिनकी फिल्मों का नॉर्थ अमेरिका के फिल्म मार्केट पर काफी स्टेक लगता है, उन्होंने ट्रंप के इस फैसले पर रिएक्ट किया है। बजरंगी भाईजान के निर्देशक से अमित राय ने इस फैसले पर क्या कहा, चलिए जानते हैं।
 |