लुधियाना में बूंदाबांदी, छह अक्टूबर से बदलेगा मौसम।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। सोमवार को पंजाब के कई जिलों में दिन में धूप के बीच कई बार बादल छाए रहे। लुधियाना में दोपहर में बूंदाबांदी भी हुई। यहां 0.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
जबकि अन्य सभी जिलों में दिनभर तेज धूप रही। जिससे तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया।
मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार चंडीगढ़ व फाजिल्का में दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, पटियाला , बठिंडा में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर, लुधियाना, गुरदासपुर, रूपनगर, फिरोजपुर व मोहाली में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।paschimi-singhbhoom-politics,Paschimi Singhbhoom news,दशरथ गागराई,खरसावां विधायक,चुनाव आयोग,झूठा शपथ पत्र,लालजीराम तियू,रामकृष्णा गागराई,सीआरपीएफ,Seraikela-Kharsawan district,Jharkhand Mukti Morcha, Dashrath gagrai,Jharkhand news
उधर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पांच अक्तूबर तक मौसम साफ रहेगा। इसके बाद मौसम बदलेगा और कुछ जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  |