हिरासत में हुई मौतों के बारे में गृह सचिव से मांगी जानकारी
राज्य ब्यूरो, रांची। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने राज्य में जेल या न्यायिक हिरासत में हुई मौत मामले में गृह सचिव से जवाब मांगा है।
अदालत ने सरकार के गृह सचिव से पूछा है कि वर्ष 2018 से अब तक जेल या न्यायिक हिरासत में कितनी मौत हुई है। मामले के अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी।
21 अगस्त के कोर्ट के आदेश को आलोक में गृह, कारागार एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव इसमें यह बताया गया था कि जेल में या न्यायिक हिरासत में हुई सभी मौत की सूचना मजिस्ट्रेट को दी गई थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
bhagalpur-durga-puja,Durga Ashtami 2025 kab hai, Maa Durga Puja 2025, Durga Ashtami 2025 Date, Durga Ashtami 2025 Subh Muhurat, Durga Ashtami 2025 Time, Maha Ashtami 2025, महाअष्टमी 2025, दुर्गा पूजा 2025, दुर्गा अष्टमी 2025, महा अष्टमी 2025, मां दुर्गा पूजा 2025, महागौरी पूजा 2025,Bihar news
इस पर खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा था कि रिकार्ड में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे यह पता चले कि मजिस्ट्रेट द्वारा जेल या न्यायिक हिरासत में हुई मौत के मामले में कोई जांच की गई थी या नहीं।
पिछली सुनवाई में खंडपीठ ने सरकार के गृह, कारागार एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को निर्देश दिया था कि वह वर्ष 2018 से जेल या न्यायिक हिरासत में हिरासत में हुई मृत्यु के मामलों की संख्या के संबंध में अपना व्यक्तिगत शपथ पत्र दाखिल करें ।
और यह भी बताएं कि क्या मृत्यु का तथ्य मजिस्ट्रेट के संज्ञान में लाया गया था ताकि सीआरपीसी की धारा 176 (1-ए) या भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 196 (2) के तहत जांच की जा सके। बता दे कि प्रार्थी मुमताज अंसारी ने राज्य में जेल या न्यायिक हिरासत में हुई मौत मामले की जांच करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
 |