रिंकू हुड्डा ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन सोमवार को भारत के रिंकू हुड्डा ने हमवतन सुंदर सिंह गुर्जर को पछाड़कर पुरुषों की एफ-46 भाला फेंक स्पर्धा में 66.37 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। गुर्जर को 64.76 मीटर के थ्रो के साथ रजत से संतोष करना पड़ा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं एक अन्य भारतीय अजीत सिंह 61.77 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे, जबकि क्यूबा के गिलर्मो गोंजालेज (63.34 मीटर) ने कांस्य जीता।
सब कुछ मेरे पक्ष में रहा-रिंकू
एफ-46 वर्ग उन एथलीटों के लिए है जिनकी भुजा में कमी है या जिनकी मांसपेशियों की शक्ति व गति सीमित है। रिंकू ने कहा यह मेरी पहली प्रतियोगिता थी, जो भारत में हुई। मैदान पर माहौल शानदार था और आज सब कुछ मेरे पक्ष में रहा। हरियाणा के रोहतक जिले के धामड़ गांव के किसान परिवार से आने वाले रिंकू की बाईं भुजा बचपन में खेत की मशीन में दुर्घटनावश क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बावजूद उन्होंने खेलों में लगातार प्रगति की और 2018 एशियाई पैरा गेम्स में कांस्य, 2023 विश्व पैरा एथलेटिक्स व एशियाई पैरा गेम्स दोनों में रजत पदक जीता।lakhimpur-khiri-general,lakhimpur Khiri news,Mailani-Nanpara train cancellations,railway track water leakage,train cancellations extension,flood damage railway,railway engineering department,district industry trade association,Mailani-Nanpara route problem,banbasa barrage water release,train services disruption, लखीमपुर की खबर, यूपी की खबर, ट्रेन कैंसिल, कैंसिल ट्रेनें, मैलानी-नानपारा ट्रेन रूट,Uttar Pradesh news
भारत के हिस्से कुल अब तक दो गोल्ड
भारत इस चैंपियनशिप में अब तक दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीत चुका है और टीम पदक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। चीन शीर्ष पर है। महिला चक्का फेंक एफ-64 में दयावंती ने 27.94 मीटर का थ्रो कर एशियाई रिकॉर्ड बनाया, लेकिन चौथे स्थान पर रहीं। पुरुष गोला फेंक एफ-55 में आयुष वर्मा पांचवें स्थान पर रहे, जबकि पुरुष गोला फेंक एफ-40 में अनुभवी रोंगली रवि भी पदक से चूक गए।
यह भी पढ़ें- रुझदी ने जीता लगातार छठा स्वर्ण पदक, विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाया विश्व रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें- \“कोई सपना दूर नहीं\“, युवराज सिंह ने वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली शीतल देवी की तारीफ में पढ़े कसीदे
 |