नन्ही कली मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुलिस ने दाखिल की पुनर्विचार याचिका।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। नन्ही कली मामले में नैनीताल पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में 27 सितंबर को पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी है। अब नन्ही कली को न्याय दिलाने के लिए एडवोकेट आन रिकार्ड सुदर्शन सिंह रावत व सालिसिटर जनरल तुषार मेहता पैरवी करेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हाई कोर्ट की ओर से 10 सितंबर को अभियुक्त अख्तर अली व प्रेमपाल वर्मा को बरी करने के बाद पूरे प्रदेश में उबाल आ गया था। हर जगह नन्ही कली के दोषी को सजा देने की मांग उठने लगी थी। न्यायालय के समक्ष पुलिस की ओर से साक्ष्य दिखाने व गवाहों की पेशी में बरती गई लापरवाही के चलते राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय ने नैनीताल जिले से इसकी रिपोर्ट मांगी थी। Ranbir Kapoor, Ranbir Kapoor director, Ranbir Kapoor becomes director, Ranbir Kapoor direct movie, Ranbir Kapoor birthday, Ranbir Kapoor upcoming releases, Ranbir Kapoor barfi, barfi movie, Ranbir Kapoor upcoming films, alia bhatt, Ranbir Kapoor family, Ramayana, love and war, रणबीर कपूर, रणबीर कपूर डायरेक्टर, बर्फी,
इसके बाद दोबारा नन्ही कली के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए नैनीताल पुलिस ने अपनी ही जांच को कमजोर बताते हुए उसपर पुनर्विलोकन किया। नैनीताल पुलिस की ओर से पुनर्विचार याचिका दाखिल करने से पहले कई मंथन किए गए।
जिसके बाद आखिरकार पुनर्विचार याचिका (रिव्यू पिटीशन) को नैनीताल पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि नन्ही कली के मामले में 27 सितंबर को रिव्यू पिटीशन दाखिल कर दी है। अब सुप्रीम कोर्ट खुलने के बाद ही सुनवाई की तिथि तय की जाएगी।
 |