प्रशिक्षु डाॅक्टर ने 21 वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित गौर सिटी सोसायटी के 14 एवेन्यू में एक प्रशिक्षु डाॅक्टर ने 21वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
प्रशिक्षु डाॅक्टर अपनी मां को लेकर सोसायटी में रह रही बहन से मिलने के लिए आए थे। उन्हें नजदीकी प्राइवेट अस्पताल भर्ती कराया। जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मृतक की पहचान मथुरा महाविद्या काॅलोनी गोविंदनगर के 29 वर्षीय शिवा शर्मा के रूप में हुई है। शिवा का परिवार मथुरा में ही रहता है। शिवा ने मुंबई से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी।
उन्हें अगले महीने नासिक में इंटर्नशिप के लिए जाना था। जाने से पहले सोमवार को डाॅक्टर शिवा अपनी मां के साथ गौर सिटी दो के 14 एवेन्यू में रहने वाली अपनी बहन से मिलने के लिए आए थे।
वह सोसायटी के ओ-टावर में रहती हैं। सोमवार दोपहर करीब एक बजे शिवा ने 21 वीं मंजिल पर छलांग लगा दी। सूचना पहुंची पुलिस पीड़ित स्वजन संग नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
chandigarh-state,gangster ,gangster,Lawrence gang,D-Company network,Shahzad Bhatti,Punjab gang war,Dawood Ibrahim,Goldy Dhillon,Indian underworld,cross border crime,drug trafficking,Punjab news
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि डाॅक्टर शिवा मानसिक बीमारी से पीड़ित चल रहे थे।
बेंगलुरु से उनका इलाज चल रहा था। आशंका है कि बीमारी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। बिसरख कोतवाली पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
स्वजन से बातचीत में मानसिक बीमारी की बात सामने आई है, लेकिन आत्महत्या का कोई कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। एडीसीपी सेंट्रल शैव्या गोयल ने बताया कि युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Noida Accident: नोएडा में हादसे के समय हर्जाना देने का वादा, बाद में मुकरने पर विवाद
 |